नई दिल्ली: मोबाइल स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम देने वाले एक स्नैचर व सप्लायर को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान सतीश के रूप में हुई है. आरोपी के पास से पुलिस टीम ने छीने हुए चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
द्वारका नॉर्थ पुलिस ने मोबाइल स्नैचर को किया गिरफ्तार - द्वारका नॉर्थ पुलिस ने स्नैचर गिरफ्तार
एक स्नैचर व सप्लायर को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान सतीश के रूप में हुई है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, इलाके में स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए द्वारका नॉर्थ एसएचओ विजेंद्र सिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर दीपक, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, कुलदीप, रवि प्रकाश और कांस्टेबल राजू की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, उसी दौरान पुलिस टीम को इस स्नैचर के बारे में सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उत्तम नगर स्थित विश्वास पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने तीन मामलों का खुलासा करने का भी दावा किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी के एक साथी को 27 जनवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आरोपी ने मोबाइल स्नैचिंग की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.