दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

51 दिनों से ब्लॉक है द्वारका मेन रोड, गाड़ियों की चेकिंग करना मकसद - दिल्ली पुलिस लॉकडाउन

लॉकडाउन के बीच दिल्ली की द्वारका पुलिस काफी सतर्कता से काम कर रही है. पुलिस ने द्वारका की मेन रोड को एक तरफ से 51 दिनों से ब्लॉक कर रखा है. रोड पर बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. वहीं पुलिस के मुताबिक जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होगा तब तक ये रोड ब्लॉक रहेगी.

main road in blocked from 51 days i
51 दिनों से बंद की मेन रोड

By

Published : May 15, 2020, 5:15 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान पुलिस काफी सख्ती से काम कर रही है. इसी बीच अगर दिल्ली के द्वारका पुलिस के बारे में बात करे तो लॉकडाउ-3 में भी काफी सतर्कता से पुलिस काम कर रही है. इसी बीच द्वाराक की मेन रोड पर गाड़ियों को एक ही तरफ से आने-जाने दिया जा रहा है. यह नजारा द्वारका मोड़ रेड लाइट का है, जहां पुलिस ने 51 दिन से रोड के एक हिस्से को बैरिकेड के जरिए ब्लॉक कर रखा है.

द्वारका पुलिस ने 51 दिनों से बंद की मेन रोड



चेकिंग और सुरक्षा के लिए बंद

पुलिस के अनुसार यह वेस्ट दिल्ली से साउथ दिल्ली के नजफगढ़आदि की तरफ जाने वाली मुख्य रोड है. जिसके कारण यहां पर अक्सर गाड़ियों की ज्यादा आवाजाही होती है. ऐसे में पुलिस ने चेकिंग और सुरक्षा के लिहाजे से इस सड़क के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है. ताकि दूसरे हिस्से पर पुलिस एक-एक कर गाड़ियों की चेकिंग कर सके और बिना वजह बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई भी कर सके.

लॉकडाउन तक रहेगी ब्लॉक

वहीं पुलिस के अनुसार इस रोड को तब के लिए बंद किया गया है जब तक कि राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details