नई दिल्लीः द्वारका जिला के अमराई गांव में बीती रात प्रेम विवाह करने वाले दंपती को गोली (Love marriage couple shot) मार दी गई. अब इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग भाग रहे हैं, वहीं पुलिस को शक है कि ये सभी आरोपी हो सकते हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर भी आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है.
बता दें कि बीती रात हुई गोली मारने की वारदात में जहां विनय की मौत हो गई थी, वहीं लड़की की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में किया जा रहा है.
भाग रहे लोगों का CCTV फुटेज आया सामने ये भी पढ़ेंः-लव मैरेज से गुस्साए परिजनों ने लड़की और उसके पति को मारी गोली, युवक की मौत
पुलिस को ऑनर किलिंग का है शक
पुलिस को लड़की के परिवार वालों पर ऑनर किलिंग (Dwarka Honor Killing) का शक है. पुलिस इसी एंगल से जांच भी कर रही है. द्वारका पुलिस इस मामले में सोनीपत के रहने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है, क्योंकि दंपति सोनीपत के रहने वाले हैं और एक ही बिरादरी के बताए जा रहे हैं. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ पिछले साल प्रेम विवाह किया था.
हत्या और हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज
गोली मारने की सूचना के बाद पहुंची द्वारका सैक्टर-23 थाना पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया था, जहां डाक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने दी जानकारी
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि विनय और किरण मूलत: सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं. दोनों एक ही गांव के थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध से परिजन नाराज थे. पिछले साल दोनों ने वहां से भाग कर शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों दिल्ली के अमराई गांव में किराए के मकान में रह रहे थे. वहीं दोनों ने अपने-अपने परिजनों के संपर्क में नहीं थे.