दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारकाः जेल बेल रिलीज सेल ने मोबाइल चोर को दबोचा, दो मोबाइल भी बरामद - द्वारका जेल बेल रिलीज सेल अभियान

द्वारका जेल बेल रिलीज सेल की टीम वाहन चोरों और मोबाइल चोरों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चला रही है. इसी बीच सेल ने दो मोबाइल फोन के साथ एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है.

dwarka jail bail release cell arrested mobile thief
द्वारका जेल बेल रिलीज सेल गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2020, 8:17 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका जिले की जेल बेल रिलीज सेल ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान साहिल उर्फ गुटखा के रूप में हुई है. आरोपी नंगली सक्रावती का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद की है. आरोपी ने ये मोबाइल फोन मोहन गार्डन थाना इलाके से चुराए थे.

द्वारका जेल बेल रिलीज सेल ने मोबाइल चोर को दबोचा

पुलिस के अनुसार जिले की जेल बेल रिलीज सेल की टीम वाहन चोरों और मोबाइल चोरों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चला रही है. जिसके अंतर्गत एसीपी ऑपरेशंस विजय सिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर दीपक शिवाच, एएसआई सुरेंद्र सिंह, महेश, हेड कॉन्स्टेबल राकेश, कॉन्स्टेबल दीपक और विनीत की टीम ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इसे गिरफ्तार कर लिया.

मामले में आगे की कार्रवाई के लिए जुटी पुलिस

पूछताछ में पुलिस ने उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिसमें एक सैमसंग और एक वीवो का मोबाइल शामिल है. पुलिस मामले में आगे की पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह मोबाइल किससे चोरी की थी और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है. साथ ही चोरी किए हुए मोबाइल किससे बेचता है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details