नई दिल्ली:द्वारका सेक्टर-20 स्थित दिल्ली जल्द बोर्ड के ऑफिस में द्वारका फोरम की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग हुई. द्वारका फोरम गवर्निंग बॉडी और जल बोर्ड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एसएन प्रसाद के बीच हुए इस मीटिंग में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरएस मीणा, जोनल रेवेन्यू ऑफिसर अनिता जैन और जोनल इंजीनियर सुशील भसीन भी मौजूद थे.
द्वारका फोरम ने कई नागरिक मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति का समय, सीवर लाइन बंद होना और वाटर लेन के कुछ जंग लगे पाइपों को बदलना आदि शामिल है. कुछ सोसायटियों में पानी के कम प्रेशर के मामले पर भी विस्तार से चर्चा की गई. इस संबंध में दिल्ली जल्द बोर्ड ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बूंद-बूंद के लिए रार, पानी के लिए महिलाएं जान देने को तैयार
कुछ इलाकों में वाटर सप्लाई के ऑड टाइमिंग को लेकर दिल्ली जल्द बोर्ड ने अपने उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा करने का आश्वासन दिया. द्वारका फोरम ने दिल्ली जल बोर्ड के रेवेन्यू डिपार्टमेंट से जुड़े कुछ मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें रिबेट पॉलिसी, पानी के मीटर के इंस्टॉलेशन के बिना पानी के बिल जारी करना और पानी के नए कनेक्शन के लिए वर्तमान प्रक्रिया आदि शामिल है.