दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रैफिक मुद्दों को लेकर द्वारका फोरम और SPA ने की अहम बैठक

ट्रैफिक से जुड़े मुद्दे और उनके उपाय को लेकर द्वारका में एक बैठक की गई. इसमें एसपीए की ओर से चलाए जा रहे कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान को लेकर भी चर्चा की गई.

By

Published : Dec 26, 2019, 11:45 AM IST

Updated : Dec 26, 2019, 3:21 PM IST

Delhi traffic issues
द्वारका फोरम और SPA ने की अहम बैठक

नई दिल्ली:उपनगरी द्वारका में ट्रैफिक से जुड़े मुद्दे और उनके उपाय को लेकर द्वारका फोरम और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर(एसपीए) के ट्रांसपोर्ट प्लानिंग डिपार्टमेंट ने बैठक की.

द्वारका फोरम और SPA ने की अहम बैठक


बैठक में द्वारका फोरम के महासचिव ए एस छतवाल, कोषाध्यक्ष पी मेनन और फोरम के कार्यकारी सदस्य शशि कपूर ने, एसपीए के ट्रांसपोर्ट प्लानिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. संजय गुप्ता और डॉ. सेवा राम और उनके प्रोजेक्ट मेम्बरों के साथ द्वारका सब सिटी में ट्रांसपोर्ट को लेकर समस्या के बारे चर्चा की.

प्लान को मिल चुका है अवॉर्ड
इस बैठक में एसपीए की ओर से चलाए जा रहे कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान को लेकर भी विशेष चर्चा हुई. बता दें कि एसपीए को इस प्लान के लिए डीडीए के तरफ से अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.

द्वारका फोरम के सदस्यों की हुई तारीफ
इस बैठक में डॉ. संजय गुप्ता ने अध्ययन का दायरा(Scope of the study) और प्रगति चल रहे ट्रैफिक सर्वे और अध्ययन(Progress ongoing traffice survey and studies) के लिए द्वारका फोरम के सदस्यों की तारीफ भी की.

Last Updated : Dec 26, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details