नई दिल्ली:यह नजारा आप द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन का देख रहे हैं, जहां महिला पुलिसकर्मियों की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर अनाउसमेंट करती नजर आ रही है. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों की टीम लोगों को धारा 144 के बारे में बताते हुए, उन्हें घर में रहने की हिदायत दे रही है.
कड़ी धूप में अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरुक कर रही महिला पुलिस टीम - delhi police
लॉकडाउन के बीच द्वारका पुलिस लोगों को खाना बांटने के साथ-साथ उन्हें जागरूक भी कर रही हैं. इसी बीच महिला पुलिसकर्मियों की टीम लोगों को अनाउंसमेंट के जरिये घरों में रहने की अपील करते हुए नजर आई.
पूरे जिले में अनाउंसमेंट
आपको बता दें कि जहां एक तरफ द्वारका पुलिस की विभिन्न टीम जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने, लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पिकेट लगाकर सड़कों पर चेकिंग कर रही है. वहीं दूसरी तरफ महिला पुलिसकर्मियों की टीम भी पूरे जिले में घूम-घूम कर अनाउंसमेंट कर रही हैं.
अनाउंसमेंट के साथ चेतावनी
महिला पुलिसकर्मियों के अनुसार वह जिले में अलग-अलग जगह घूम कर लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है और लोगों को यह चेतावनी भी दे रही है कि लॉकडाउन और पुलिस के निर्देश का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती हैं.