नई दिल्ली:द्वारका डिस्ट्रिक्ट के सेक्टर-23 थाने की पुलिस टीम ने मौज मस्ती के लिए बाइक चोरी करने वाले 3 नाबालिगों को पकड़ा है. तीनों नाबालिगों के पास से चोरी की 4 बाइक बरामद की गई हैं.
नाबालिगों के पास से चोरी की 4 बाइक बरामद पिकेट चेकिंग के दौरान पकड़े गए
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया की एसएचओ सुबीर ओजस्वी, एसआई करतार सिंह, हेड कांस्टेबल राजपाल, कांस्टेबल रामचंद्र की टीम गोयला डेयरी पिकेट के पास रेड लाइट पर आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक बाइक पर 3 लड़के आते दिखाई दिए. वो गोयला डेयरी की तरफ से आ रहे थे.
बाइक के डॉक्यूमेंट मांगने पर बनाने लगे बहाना
पुलिस टीम ने बाइक को रोक कर जब उन लड़कों से बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा, तो तीनों डर गए और बहाना बनाने लगे. तीनों बाइक के कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाए. जिसके बाद पुलिस टीम ने बाइक की जांच की और उन्हें पता लगा कि ये बाइक छावला थाना इलाके से चुराई गई है.
चोरी के कई मामलों का हुआ खुलासा
पुलिस ने तीनों नाबालिगों से पूछताछ की तो इनके ठिकाने से एक-एक करके चोरी की 3 और बाइक बरामद हुई. पुलिस ने बाइक चोरी के कई मामलों को सुलझा लिया है. पुलिस तीनों नाबालिक को हिरासत में लेकर जूवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. पता चला है कि ये तीनों दोस्त मौज मस्ती और घूमने के लिए बाइक चोरी करते थे.