नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा में एक साल होने पर जश्न मनाया रहा है. पहली बार विनय मिश्रा विधायक बने हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक के एक साल होने पर केक काटकर जश्न मना रहे हैं विधायक विनय मिश्रा ने ETV भारत को बताया कि पहली बार विधायक बने हैं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हैं.
40 हजार लोगों को रोजाना खाना खिलाया
एक साल में चारों वार्डों में बिना राजीनीतिक भेदभाव के पानी की पाइप लाइन, सीवर की पाइप लाइन, नई रोड बनाई जा रही है. अनेक विकास कार्य हुए, अभी काम जारी है. लॉकडाउन में प्रवासियों को घर पहुंचाने पूरी मदद की गई थी. 40 हजार लोगों को रोजाना खाना खिलाया गया था. जरूरतमंद लोगो को सूखा राशन उपलब्ध कराया है. आज एक साल पूरे हो जाने पर जनता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, लोगों का आभारी हूं.
कार्यकर्ताओं में खुशी लौटी