दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: द्वारका कोर्ट परिसर को किया गया सैनिटाइज - corona virus

दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया गया. वहीं हफ्ते में तीन बार कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. जानिए इस पर द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह का क्या कहना है.

Dwarka court complex sanitized with the help of dwarka bar association in delhi
द्वारका कोर्ट परिसर को किया गया सैनिटाइज

By

Published : Apr 29, 2020, 12:00 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए सरकार और प्रशासन काफी सतर्क हो गए है. वहीं इसे लेकर कई एहतियात भी बरती जा रही है. इसी क्रम में द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन ने पूरे परिसर को सैनिटाइज करवाया.

द्वारका कोर्ट परिसर को किया गया सैनिटाइज

द्वारका बार एसोसिएशन कोर्ट में मौजूद गार्ड, दिल्ली पुलिस के जवानों, सभी कर्मचारियों और वकीलों को सैनिटाइजेशन करवा रहा है. साथ ही इन सभी को मास्क के साथ-साथ ग्लव्स भी बांटे गए, जिससे सभी कोरोना के संक्रमण से बच सके.


बेल और स्टे के लिए स्पेशल कोर्ट

द्वारका डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बेल और स्टे जैसे केस के लिए स्पेशल कोर्ट चला रही है. द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव जय सिंह यादव ने बताया कि देश के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है. इसके चलते कोर्ट परिसर में किसी वकील या कर्मचारी को कोरोना वायरस ना हो, इसके लिए पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया गया.

कोर्ट पूर्ण रूप से बंद

द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह का कहना है कि दिल्ली में चल रही कोरोना वायरस खतरनाक बीमारी है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति अगर किसी के संपर्क में आ जाए तो दूसरा व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आ सकता है.

वहीं लॉकडाउन के चलते कोर्ट पूर्ण रूप से बंद है, लेकिन स्पेशल कोर्ट चल रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली नगर निगम, दिल्ली सरकार और कई संस्थाओं के द्वारा यहां पर तीसरे दिन पूरी कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details