दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन की मांग, जजों, वकीलों के लिए हो 700 बेड की व्यवस्था - द्वारका बार एसोसिएशन मांग

बढ़ते कोरोना के बीच द्वारका बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कोविड अस्पताल में 500 बेड वकीलों के लिए और 200 बेड जजों के लिए आरक्षित करने की मांग की है.

dwarka court
द्वारक कोर्ट

By

Published : Apr 30, 2021, 8:41 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. हॉस्पिटल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है, ऑक्सीजन खत्म हो रही है और लोग मरीजों को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं. इसी बीच द्वारक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह ने वकीलों और जजों के लिए कोविड बेड आरक्षित करने की मांग की है.

द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन की मांग

उन्होंने कहा कि द्वारक के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में 1725 बेड की व्यवस्था की जा रही, जिसमें 500 बेड वकीलों के लिए और 200 कोर्ट के जजों के लिए आरक्षित की जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वकील इलाज के लिए भटक रहे हैं. लॉकडाउन में वकीलों की आर्थिक हालत खराब हो गई है और सरकारी हॉस्पिटल में इलाज भी नहीं हो रहा है.

द्वारका कोर्ट के वकील सुशील पंवार ने कहा कोरोना और लॉकडाउन के कारण वकीलों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. ऐसे में जल्द से द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में वकीलों के लिए बेड की व्यवस्था की जाए, ताकि उनके परिवारों इलाज हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details