दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाड़ियों की बैटरी चुराने वाले बैटरी चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - stolen vehicle batteries

साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका में पुलिस ने बैटरी करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश अफजल अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर गाड़ी से बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पेट्रोलिंग पुलिस ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Police arrested battery thief
बैटरी चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2020, 2:05 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका इलाके में सुबह के समय लोगों की गाड़ियों से बैटरी चुराने वाले एक बैटरी चोर और उसके नाबालिग साथी को द्वारका नॉर्थ थाने के पेट्रोलिंग स्टाफ ने पकड़ा है. पुलिस ने इन दोनों के पास से चोरी की हुई दो बैटरियां भी बरामद की हैं.

बैटरी चोर गिरफ्तार

गाड़ी से बैटरी चुराने के दौरान पकड़ा

गिरफ्तार हुए बैटरी चोर की पहचान अफजल के रूप में हुई है. जो भरत विहार का रहने वाला है. पुलिस ने इसे और इसके नाबालिग साथी को उस दौरान पकड़ा जब ये दोनों गाड़ी से बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.


पुलिस के मुताबिक सुबह के समय पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल सीताराम ने जब इन दोनों को गाड़ी के पास देखा तो उन्हें इन पर शक हुआ. जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने इनके पास जाकर देखा तो ये गाड़ी से बैटरी निकालने की कोशिश कर रहे थे.

अभी भी पूछताछ जारी

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वो पहले भी द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में स्नैचिंग की दो वारदातों में शामिल रहा है. वहीं, पुलिस अफजल के खिलाफ मामला दर्ज कर, अभी भी उससे पूछताछ कर रही है. ताकि इस बात का पता चल सके कि वो अब तक बैटरी चोरी की कितनी वारदातों को अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details