नई दिल्ली: स्कूटी के शौकीन एक ऑटो लिफ्टर को द्वारका जिला के एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ऑटो लिफ्टर की पहचान सचिन उर्फ मोटा के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस की टीम ने चोरी की तीन स्कूटी बरामद की है. यह पहले से आधा दर्जन अलग-अलग मामलों में शामिल भी रहा है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि इलाके में हो रही स्कूटी चोरी की वारदात को देखते हुए एंटी बरगली सेल की पुलिस टीम को छानबीन के लिए और आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया था. इंस्पेक्टर विवेक मंडोला की देखरेख में सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, कृष्ण, हेड कांस्टेबल बलजीत, अनिल, नरेश कुमार, कृष्ण, आजाद, महिला हेड कांस्टेबल सोनिया, कांस्टेबल परवीन, हेमंत और सुभाष की पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू की और सचिन उर्फ मोटा के बारे में जानकारी इकट्ठा किया.