नई दिल्ली: दिल्ली में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो गाड़ियां बेचने की नीयत से नहीं, बल्कि खुद के बाइक चलाने के शौक के लिए चुराता था। आरोपी के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जो उसने रणहौला इलाके से चुराई थी। आरोपी की पहचान शादाब के रूप में की गई है जो नजफगढ़ के जय विहार इलाके का रहने वाला है। उसके ऊपर पहले से ही बाबा बाबा हरिदास नगर और नजफगढ़ थाने में दो मामले दर्ज हैं.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन रामावतार की देखरेख में एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जयराम, मनोज, कॉन्स्टेबल शीशपाल, राकेश और बृजेश की टीम ने इस ऑटो लिफ्टर को ट्रैप करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने जब कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो इस आरोपी की बारे में जानकारी हुई। पता चला कि वह पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है।