नई दिल्लीः द्वारका जिले के एएटीएस पुलिस टीम ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो लॉकडाउन से पहले पार्किंग कॉन्ट्रेक्टर का काम करता था. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से दो स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. जो इसने उत्तम नगर, पटेल नगर, किशनगढ़, विकासपुरी और लोधी कॉलोनी थाना इलाके से चुराई है. पुलिस को अब आरोपी के दोस्त सोनू की तलाश है.
द्वारका एएटीएस पुलिस टीम ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार पूछताछ में उसने बताया कि वह एक पार्किंग कांट्रेक्टर था. लॉकडाउन लगने के कारण वह बेरोजगार हो गया था. जिसके बाद वह अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा था. उन्होंने बताया कि अब तक लगभग आधा दर्जन गाड़ियों की चोरी कर चुका है. इन सब में उसका एक साथी सोनू भी शामिल है.
DCP एंटो अल्फोंस ने दी जानकारी
द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए चोर का नाम आशुतोष है, जो उत्तम नगर के ओम विहार का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से जिले में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने और स्ट्रीट क्राइम को कम करने के लिए एक पुलिस टीम काम कर रही है.
उन्होंने बताया कि एसीपी ऑपरेशंस जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में एएटीएस इंस्पेक्टर राम किशन, एसआई रोशन लाल, एएसआई विनोद कुमार, करतार, हेड कॉन्स्टेबल अमित, विजय ,अनिल, कॉन्स्टेबल राजेश, अर्जुन और अरुण की टीम इलाके में कार्य कर रही थी.
ट्रैप लगाकर आरोपी को किया गिरफ्तार
इसी दौरान पुलिस टीम को वाहन चोर के बारे में इंफॉर्मेशन मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने उत्तम नगर के 100 फुटा रोड पर ट्रैप लगाकर पहले आरोपी का इंतजार किया. थोड़ी देर बाद वह चोरी की स्कूटी पर घूमता हुआ नजर आया. इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.