दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेमेडेसीवर की कालाबाजारी करते महिला सहित दो गिरफ्तार - द्वारका एएटीएस गिरफ्तार

द्वारका एएटीएस ने रेमेडेसीवर की कालाबाजारी करने के आरोप में महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उत्तम नगर के ही रहने वाले हैं.

dwarka remdesivir black marketing
द्वारका रेमेडेसीवर कालाबाजारी

By

Published : May 4, 2021, 1:34 AM IST

नई दिल्लीः इस कोरोना महामारी में जहां एक तरफ लोगों का जान बचाना मुश्किल हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस मौके का फायदा उठाकर खूब ब्लैक मार्केटिंग भी की जा रही है. डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि द्वारका एएटीएस ने रेमेडेसीवर की कालाबाजारी करने के आरोप में महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सुमन (बदल हुआ नाम) और नवीन के रूप में हुई है.

रेमेडेसीवर की कालाबाजारी करते महिला सहित दो गिरफ्तार

8 इंजेक्शन बरामद

दोनों आरोपी उत्तम नगर के ही रहने वाले हैं. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार पुलिस ने सूत्रों से कालाबाजारी की गुप्त सूचना पर दोनों आरोपियों को नजफगढ़ के नानक पाव बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है, जिनके पास से टोटल 8 रेमेडेसीवर इंजेक्शन बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः-पश्चिमी दिल्ली: रेमेडेसीवर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पांच इंजेक्शन बरामद

आरोपी महिला माता रूप रानी मग्गो हॉस्पिटल में नर्स

आरोपी महिला माता रूप रानी मग्गो हॉस्पिटल में 3 सालों से नर्स के रूप में काम कर रही है और यहीं से महिला ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन को निकाल कर अपने साथी नवीन, जो कि हॉस्पिटल का एक्स एम्प्लोयी है को दिया. जिसे वो मनमाने रेट में बेच कर ज्यादा और जल्दी पैसे बना सकें.

बता दें कि एक तरफ पुलिस लगातार लोगों की जाने बचाने की कोशिश में लगी है. साथ ही लोगों की मदद के लिए भी आगे आ रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कालाबाजारी कर जल्द से जल्द और ज्यादा पैसा बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details