नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने 272 वार्डों में 2500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर बीजेपी पार्षदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान द्वारका महिला अध्यक्ष रीता सिंह सेंगर ने बयान देते हुए इस प्रदर्शन पर आम आदमी पार्टी के ऊपर सवालिया निशान खड़े कर दिए थे, जिसको लेकर आज दिए गए एक और बयान में यू टर्न लेते हुए बीजेपी निगम पार्षदों के खिलाफ आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 2500 करोड़ का घोटाला बीजेपी निगम शासन काल मे हो रहा है.
द्वारका विधानसभा के वार्ड 32 ईस्ट सागरपुर में 2500 करोड़ के घोटले को लेकर AAP का विरोध प्रदर्शन हो रहा था द्वारका विधानसभा की आम आदमी पार्टी की महिला अध्यक्ष रीता सिंह सेंगर अपनी पार्टी के खिलाफ बोल बैठी थी. जिसके बाद आज रीता सिंह सेंगर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वार्ड 32 ईस्ट सागरपुर में बीजेपी शासित निगम पार्षदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था. मेरे दिए गये बयान को लोगों ने गलत समझ लिया है.