दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Road Accident on Dwarka Expressway: डंपर ने पांच लोगों को कुचला, छात्रा की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल - अभ्यास कर रहे छात्रों को डंपर ने कुचल दिया

रविवार को द्वारका एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में ताइक्वांडो का अभ्यास कर रहे छात्रों को डंपर ने कुचल दिया. इस हादसे में 15 साल की एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना को अंजाम देकर डंपर चालक फरार हो गया. पुलिस तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2023, 6:56 AM IST

नई दिल्ली: द्वारका के छावला थाना इलाके में रविवार को एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जानकरी के अनुसार, ताइक्वांडो का अभ्यास कर रहे पांच छात्रों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया. इस हादसे में श्याम विहार निवासी छात्रा अरुंधति (15) की मौके पर मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल श्याम विहार निवासी नैना जोशी, दीनपुर निवासी सुप्रिया, श्याम विहार निवासी राजेश और सचिन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है.

पुलिस ने जानकारी दी कि "रविवार सुबह 5:40 बजे इस हादसे की सुचना मिली. किसी ने बताया कि डंपर ने पांच लोगों को कुचल दिया है. पुलिस के पहुंचने से पहले पीसीआर कर्मी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा चुके थे. घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त साइकिल भी बरामद की गई है. फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि घटना में एक लड़की की मौत हो हई है

चश्मदीद श्याम विहार ने बताया कि वह डीटीयू कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. और ताइक्वांडो सीख रहा है. रविवार तड़के 5:30 बजे सभी दोस्त गोला गांव के पास द्वारका एक्सप्रेसवे के पास अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान गोला गांव साई बाबा मंदिर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने सभी को कुचल दिया.

पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाके में कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं है. जिससे डंपर के नंबर का पता नहीं चल पाया है. पुलिस चालक के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- नोएडा: सरकारी एंबुलेंस की टक्कर से घायल मजदूर की मौत, आरोपी चालक की तलाश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- Actor Car Hits Couple : सैंडलवुड एक्टर की कार ने कपल को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति की हालत गंभीर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details