नई दिल्लीःस्पेशल सेल ने सभी जिलों की पुलिस को स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा और विवादित बयान को लेकर हो रहे हिंसा-प्रदर्शन को देखते हुए सभी महत्वपूर्ण बिल्डिंग, अतिआवश्यक प्रतिष्ठान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अन्य संवेदनशील स्थानों सहित भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल, टूरिस्ट प्लेस जैसे जगहों और बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं.
पिछले दिनों विवादित बयान के बाद अलकायदा द्वारा भारत में आत्मघाती हमले की धमकी देने के बाद पुलिस को इंटेलिजेंस डेवलप करने का सुझाव दिया गया है. आतंकी हमलों से निपटने के लिए स्पेशल सेल पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस की सतर्कता और तैयारियों की भी जांच की जा रही है. इसके लिए स्पेशल सेल ने दिल्ली के भीड़भाड़ वाली अलग-अलग जगहों पर 15 डमी आईईडी प्लांट किया गया.
अलकायदा की धमकी के बाद पुलिस की सतर्कता जांचने काे प्लांट किये डमी IED - विवादित बयान
हाल के दिनों में हुए साम्प्रदायिक घटनाओं और आने वाले स्वतंत्रता दिवस के दाैरान सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. इसे लेकर स्पेशल सेल के डीसीपी द्वारा दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी, मेट्रो और आईजीआईए पुलिस को एडवाइजरी जारी कर सुरक्षा उपायों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.
पुलिस
इसे भी पढ़ेंःदिल्ली में अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार दिल्ली पुलिसकर्मियों को डमी आईईडी लगाए जाने की जानकारी थी, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि आईईडी कहां लगाए गए हैं. उन्हें इनका पता लगाने के बारे में जानकारी दी गयी.