दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: विक्रेताओं की बढ़ी परेशानी, फलों के दामों में आया उछाल - फलों की बिक्री

नंगली विहार के अम्बेडकर प्लेस में फल दुकान लगाने वाले विक्रेता ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से उन्हें मंडी में कुछ ही फल मिल पा रहे हैं. जो फल मिल रहे हैं, उसके लिए भी उन्हें आम दिनों से अधिक कीमत चुकानी पड़ती है.

lockdown fruits seller facing problems
फलों के दामों में आया भारी उछाल

By

Published : Mar 30, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 12:10 PM IST

नई दिल्ली:देश में लगे लॉकडाउन को 6 दिन ही पूरे हुए हैं और दिल्ली में अभी से ही जरूरी सामान के विक्रेताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राशन और दवाई दुकानदारों के साथ-साथ फल बेचने वाले दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

फल विक्रेताओं की बढ़ी परेशानी



ग्राहकों की कमी से खराब हो रहे फल

फल बेचने वाले दुकानदारों को जहां एक तरफ महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, तो दूसरी तरफ ग्राहकों की कमी का. लॉकडाउन लगने के बाद से लोगों ने सड़कों पर निकलना बंद कर दिया है. जिस वजह से फलवालों के फल खराब होने लगे हैं. ना तो ये एक जगह रुककर अपनी दुकानदारी कर पा रहे हैं. ना ही गली-गली घूम कर. इसके अलावा दिन में कुछ ही घंटे दुकान लगा पाने की वजह से इनके लिए फलों की लागत निकालना भी मुश्किल होता जा रहा है.



लागत निकालने में भी हो रही मुश्किल

नंगली विहार के अम्बेडकर प्लेस में फल दुकान लगाने वाले अमित ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से उन्हें मंडी में कुछ ही फल मिल पा रहे हैं. जो फल मिल रहे हैं, उसके लिए भी उन्हें आम दिनों से अधिक कीमत चुकानी पड़ती है.

उनका कहना है कि सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए. जिसमें वो अपने दुकान पर ही सोशल डिस्टेंस को अपनाते हुए फल बेच सकें. जिससे उनके फल खराब ना हो क्योंकि गलियों में घूम-घूम कर फल बेचने से ना तो वो पूरा सामान ले जा पाते हैं और ना ही उनकी बिक्री हो पाती है. जिसकी वजह से वो धीरे-धीरे बेरोजगारी की तरफ बढ़ते जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 30, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details