नई दिल्ली:देश में लगे लॉकडाउन को 6 दिन ही पूरे हुए हैं और दिल्ली में अभी से ही जरूरी सामान के विक्रेताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राशन और दवाई दुकानदारों के साथ-साथ फल बेचने वाले दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्राहकों की कमी से खराब हो रहे फल
फल बेचने वाले दुकानदारों को जहां एक तरफ महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, तो दूसरी तरफ ग्राहकों की कमी का. लॉकडाउन लगने के बाद से लोगों ने सड़कों पर निकलना बंद कर दिया है. जिस वजह से फलवालों के फल खराब होने लगे हैं. ना तो ये एक जगह रुककर अपनी दुकानदारी कर पा रहे हैं. ना ही गली-गली घूम कर. इसके अलावा दिन में कुछ ही घंटे दुकान लगा पाने की वजह से इनके लिए फलों की लागत निकालना भी मुश्किल होता जा रहा है.