नई दिल्लीःराजधानी सहित पूरे भारत में लॉकडाउन के बाद गरीब लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. वहीं नजफगढ़ थाने के एसएचओ द्वारा जरुरतमंद लोगों में खाना बांटा गया. लॉकडाउन की स्तिथि में खाना मिलने के बाद जरुरतमंदों की आांखों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. भीड़ इकठ्ठा करने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा खाना बांटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग किया गया.
पुलिस ने लोगों को एक-एक मीटर की दूरी पर बने सर्किल में खड़ा करवाया फिर खाना बांटा. लॉकडाउन के बाद ऐसे हजारों मजदूर हैं जो डेली मेहनत कर दो वक्त की रोटी खाते हैं, लेकिन अभी उनका काम बंद है. वहीं बहुत लोगों को भूखा रहना पड़ रहा है. इसे देखते हुए नजफगढ़ पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया और जरुरतमंदों में खाना बांटा.