नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 22 के क्लस्टर बस डिपो के बाहर आज ड्राइवरों और कंडक्टरों ने सैलरी नहीं मिलने के कारण हड़ताल शुरू कर दी है. बस कर्मियों ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से इन बस कंपनियों को पैसा तो मिल रहा है, लेकिन ये लोग हमें पैसा नहीं दे रहे हैं. वहीं बस मालिकों का कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से पैसे नहीं मिले हैं. इस वजह से वह सैलरी नहीं दे पा रहे हैं.
ड्राइवरों ने बताया कि 22 मार्च के बाद से अब तक एक भी रुपये नहीं मिले हैं. लोगों ने बताया कि उन्होंने 19 मई को भी विरोध किया था. जिसके बाद डिपो की तरफ से यह आश्वासन दिया गया था कि 31 मई तक सबको सैलरी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. बस कर्मियों का कहना है कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगा, जब तक उन्हें उनकी सैलरी नहीं मिल जाती.