दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सैलरी को लेकर क्लस्टर बस डिपो के बाहर ड्राइवरों-कंडक्टरों ने की हड़ताल - dtc cluster drivers strike

कोरोना काल मे डीटीसी क्लस्टर के कर्मचारी सैलरी नहीं मिलने के कारण परेशान हैं और द्वारका सेक्टर 22 बस डिपो के बाहर हड़ताल शुरू कर दी है.

dtc cluster drivers and conductors started strike on dwarka bus depot
ड्राइवरों-कंडक्टरों का हड़ताल

By

Published : Jun 8, 2020, 5:13 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 22 के क्लस्टर बस डिपो के बाहर आज ड्राइवरों और कंडक्टरों ने सैलरी नहीं मिलने के कारण हड़ताल शुरू कर दी है. बस कर्मियों ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से इन बस कंपनियों को पैसा तो मिल रहा है, लेकिन ये लोग हमें पैसा नहीं दे रहे हैं. वहीं बस मालिकों का कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से पैसे नहीं मिले हैं. इस वजह से वह सैलरी नहीं दे पा रहे हैं.

मार्च के बाद से नहीं मिली सैलरी

ड्राइवरों ने बताया कि 22 मार्च के बाद से अब तक एक भी रुपये नहीं मिले हैं. लोगों ने बताया कि उन्होंने 19 मई को भी विरोध किया था. जिसके बाद डिपो की तरफ से यह आश्वासन दिया गया था कि 31 मई तक सबको सैलरी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. बस कर्मियों का कहना है कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगा, जब तक उन्हें उनकी सैलरी नहीं मिल जाती.

सैलरी मिलने तक हड़ताल रहेगा जारी!

400 बसों के चालक प्रभावित

लॉकडाउन के दौरान की तनख्वाह नहीं मिलने के कारण कोई भी ड्राइवर बस नहीं चला रहा है. पहले ड्राइवरों को क्लस्टर विभाग ने 15 दिनों में तनख्वाह देने की बात कही थी. लेकिन अभी तक ड्राइवरों को तनख्वाह नहीं मिली है. ऐसे में ड्राइवरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. द्वारका सेक्टर 22 डिपो की 400 बसों के चालक प्रभावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details