दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट पर 17 करोड़ का ड्रग्स बरामद, 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार - IGI airport news

आईजीआई एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने 17 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है. इस मामले में दो विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.

IGI एयरपोर्ट पर 17 करोड़ का ड्रग्स बरामद
IGI एयरपोर्ट पर 17 करोड़ का ड्रग्स बरामद

By

Published : Aug 21, 2023, 5:24 PM IST

IGI एयरपोर्ट पर 17 करोड़ का ड्रग्स बरामद

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी करोड़ों की खेप को छुपाकर भारत लाया था. डीआरआई की टीम ने 2 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद किया है.

कस्टम के प्रवक्ता ने बताया कि पकड़ा गया हवाई यात्री कैमरुन का रहने वाला है. वह अदीस अबाबा से इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ET-688 से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा था. जब एयरपोर्ट पर उसके लगेज की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से संदिग्ध इमेज नजर आया. जिसके बाद उस लगेज को बारिकी से जांच किया गया तो उसके अंदर सफेद पाउडर मिला. टेस्टिंग किट से जांच करने पर वह एम्फेटामिन ड्रग्स निकला. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी निशानदेही पर एक और नाइजीरियन नागरिक को भी पकड़ा गया.

एयरपोर्ट पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कारवाई पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है. बरामद किए गए एम्फेटामिन ड्रग्स को ब्रीफकेस के अंदर निचले हिस्से में बड़ी ही सफाई के साथ कैविटी बनाकर छुपाकर रखा गया था. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत लगभग 17 करोड़ रूपए बताई जा रही है.

कस्टम की इंटेलिजेंस टीम अलर्ट: गौरतलब है कि कस्टम की टीम लगातार गोल्ड तस्करी के साथ-साथ ड्रग्स और दूसरे आइटम की तस्करी को लेकर कार्रवाई कर रही है. वहीं, डीआरआई के अधिकारियों का कहना है इंटेलिजेंस की मदद से ऐसे हवाई यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:

  1. चाय की पत्ती के पैकेट से निकला डेढ़ करोड़ का डायमंड, कस्टम की टीम ने किया जब्त
  2. Drug Smuggling news: IGI एयरपोर्ट पर 38.05 करोड़ की हेरोइन के साथ केन्याई महिला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details