दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के द्वारका से नशे का कारोबारी गिरफ्तार, मादक टेबलेट्स, इंजेक्शंस और सिरिंज बरामद - इंजेक्शन्स और सिरिंज

देश की राजधानी के दक्षिण पश्चिम में स्थित द्वारका जिले से एक नशे का कारोबारी गिरफ्तार किया गया है.जिले की एंटी नारकॉटिक्स सेल की पुलिस टीम को इसकी गिरफ्तारी के बाद इसके पास से नशे के टैबलेट्स, इंजेक्शन्स और सिरिंज (Injections and Syringes) मिली है.

दिल्ली में नशे का कारोबारी गिरफ्तार
दिल्ली में नशे का कारोबारी गिरफ्तार

By

Published : Nov 10, 2022, 4:42 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले की एंटी नारकॉटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) की पुलिस टीम ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सनी महतो के रूप में हुई है. ये बिंदापुर के जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. इसके पास से बुप्रेन्योरफिन (Buprenorphine) के 8 टैबलेट्स, इंजेक्शन, 10 फेनरामिन के इंजेक्शन और 10 सिंगल यूज डिस्पो वैन सिरिंज बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली शराब घोटाला : तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से शराब कारोबारी गिरफ्तार

पीपल रोड के पास आने की मिली थी सूचना : डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, जिले में हो रहे नशे के व्यापार और इसके कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की एंटी नारकॉटिक्स टीम को लगाया गया था. इसके लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एंटी नारकॉटिक्स के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल अश्वनी, दिनेश और अन्य की टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर लगातार ऐसे अपराध में शामिल अपराधियो के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक ड्रग सप्लायर सनी के बारे में जानकारी मिली. बताया गया कि वह नशे के इंजेक्शन और टैबलेट्स की सप्लाई में लिप्त है और नशीली दवाओं की डिलीवरी के लिए मोहन गार्डन के पीपल रोड पर मेट्रो पिलर नम्बर 754 के पास आने वाला है.

दिल्ली में नशे का कारोबारी गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज : इस सूचना पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर उसे मेट्रो पिलर नम्बर 754 के पास से दबोच लिया. उसकी तलाशी में पुलिस ने उसके पास से बुप्रेन्योरफिन के 8 टैबलेट्स, इंजेक्शन, 10 फेनरामिन के इंजेक्शन और 10 सिंगल यूज डिस्पो वैन सिरिंज बरामद किया. जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में पालम गांव पुलिस ने एक भगोड़े को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details