दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सेना के जवानों के लिए डीएमआरसी ने बनाया आरामगृह, जानिए क्या है खासियत

डीएमआरसी ने 2014 में हेरिटेज लाइन के निर्माण के लिए लाल किला के पास भारतीय सेना से जमीन का एक टुकड़ा लिया था. जमीन सौंपने की शर्तों के अनुसार डीएमआरसी को सेना अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए स्थान पर एक सैनिक आराम गृह का निर्माण करना था. इसी शर्त को Delhi Metro Rail Corporation ने पूरा किया.

आरामगृह
आरामगृह

By

Published : Aug 28, 2022, 10:02 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय सेना के जवानों के लिए डीएमआरसी ने "आरामगृह" विकसित किया है (DMRC develops rest house for army personnel). दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने दिल्ली कैंट में भारतीय सेना के लिए अत्याधुनिक 'सैनिक आराम गृह' (ट्रांजिट सुविधा) का निर्माण किया है (Sainik Rest House in Delhi Cantt). डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, डीएमआरसी ने 2014 में हेरिटेज लाइन के निर्माण के लिए लाल किला के पास भारतीय सेना से जमीन का एक टुकड़ा लिया था.

जमीन सौंपने की शर्तों के अनुसार, डीएमआरसी को सेना के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए स्थान पर एक सैनिक आराम गृह का निर्माण करना था. सेना ने 2019 में दिल्ली कैंट में आरामगृह के लिए बेस अस्पताल के पास जमीन के एक टुकड़े को फाइनल किया था. अधिकारियों द्वारा डीएमआरसी को जमीन सौंपे जाने के बाद डीएमआरसी ने फरवरी 2020 में निर्माण कार्य शुरू किया था, जिसका निर्माण कार्य हाल ही में पूरा हुआ है.


यह आरामगृह एक चार मंजिला (जी+3) संरचना वाला है, इसमें 46 डबल बेड वाले कमरे और चार डॉरमेट्री हैं. प्रत्येक में 13 बेड और एक मेस है. आंतरिक साज-सज्जा और बागवानी का काम सेना द्वारा किया गया है. यह सेवारत और सेवानिवृत्त सेना कर्मियों और उनके आश्रितों, विशेष रूप से इलाज के सिलसिले में बेस अस्पताल जाने वालों की सेवा करेगा. इस सुविधा का उद्घाटन पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी द्वारा किया गया था. ऐसी ही एक और सुविधा खानपुर में बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details