दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर DM ऑफिस को भी मिले निर्देश, सख्ती से हो रहा पालन - सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन को लेकर डीएम ऑफिस को भी निर्देश दिए गए हैं, जिसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

DM office also gets instructions regarding lockdown in delhi
डीएम ऑफिस दिल्ली

By

Published : Apr 14, 2020, 12:47 PM IST

नई दिल्लीः राजौरी गार्डन सहित डीएम ऑफिस में भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन को लेकर सरकार द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

लॉकडाउन को लेकर डीएम ऑफिस को भी मिले निर्देश

डीएम कार्यालय में एंट्री लेने से पहले हर व्यक्ति की जांच की जाती है और थर्मामीटर से व्यक्ति का बॉडी टेंपरेचर मापा जाता है. जब सुनिश्चित हो जाता है कि व्यक्ति का तापमान जरूरी मापदंड के अनुसार है. तभी उन्हें डीएम ऑफिस के अंदर एंट्री दी जाती है.

वीडियो में आप देख सकते हैं, डीएम ऑफिस के गेट पर सिविल डिफेंस का जवान मास्क लगाकर तैनात है और एक-एक कर ऑफिस के अंदर आने वाले लोगों का टेंपरेचर चेक कर रहा है.

इसी तरह के थर्मामीटर पुलिस स्टेशन के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं. जिससे इमरजेंसी सेवा में आने वाले लोगों की जांच की जा सके. यदि इस दौरान कोई कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो उसे क्वारंटीन के लिए भेजा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details