दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः डीएम ने कहा- सभी सुविधाओं से लैस हैं वेस्ट दिल्ली के शेल्टर होम - लॉकडाउन का असर

लॉकडाउन के मद्देनजर राजौरी गार्डन इलाके में गरीब लोगों के लिए बने शेल्टर होम सभी सुविधा से लैस कर दिया गया है. यह कहना है वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीएम नेहा बंसल का. उन्होंने कहा कि लोगों का डॉक्टरों की टीम द्वारा रेगुलर चेकअप भी कराया जा रहा है.

DM Neha Bansal said West Delhi Shelter Homes equipped all facilities due to lockdown
शेल्टर होम दिल्ली

By

Published : Apr 14, 2020, 12:43 PM IST

नई दिल्लीःवेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीएम नेहा बंसल के अनुसार राजौरी गार्डन इलाके में गरीब लोगों के लिए बने शेल्टर होम सभी सुविधा से लैस हैं. इन शेल्टर होम में रह रहे गरीब मजदूरों को तीनों समय खाना, फर्स्ट एड किट, काउंसलर, प्रॉपर बेड, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, पानी और साबुन के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.

'सभी सुविधाओं से लैस है वेस्ट दिल्ली के शेल्टर होम'

डीएम नेहा बंसल ने बताया कि राजौरी गार्डन ही नहीं, वेस्ट दिल्ली के और भी दूसरे शेल्टर होम में गरीबों के लिए ऐसी सुविधा का इंतजाम किया गया है. ताकि वह लोग आसानी से यहां रह सके.

इसके अलावा गरीब लोगों का डॉक्टरों की टीम द्वारा रेगुलर चेकअप भी कराया जा रहा है. ताकि किसी भी कोरोना संक्रमित का समय रहते ही इलाज कर सके और अन्य लोगों से उसे अलग रख सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details