दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के माध्यम से हथियारों की सप्लाई का खुलासा, मास्टरमाईंड सहित 4 सप्लायर गिरफ्तार - supply of weapons on social media

दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से हथियारों की सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के सभी लोग अलग-अलग राज्यों से हैं और सोशल मीडिया की मदद से देश भर में हथियारों की सप्लाई करते थे. फिलहाल पुलिस ने इस गैंग के मास्टरमाईंड सहित 4 सप्लायर को गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया पर हथियारों की सप्लाई करने वाला मास्टरमाईंड गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हथियारों की सप्लाई करने वाला मास्टरमाईंड गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2022, 9:14 PM IST

नई दिल्ली:स्पेशल सेल पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से हथियारों की सप्लाई में लिप्त "आजाद ग्रुप" गैंग का खुलासा करते हुए व्हीलचेयर पर बैठे इसके मास्टरमाईंड सहित कुल 4 अवैध हथियारों के सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. (supply of weapons on social media) इनके पास से 2 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, 2 एक्स्ट्रा पिस्टल मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस और 1 सिंगल शॉट पिस्टल सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. स्पेशल सेल पुलिस ने इन्हें ट्रैप लगा कर महिपालपुर इलाके से दबोचने में कामयाबी पाई है.

डीसीपी पी.एस. कुशवाहा के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गैंग के मास्टरमाइंड अभिषेक भारद्वाज, आदित्य तिवारी, हुकुम देव उर्फ राजा और तरुण चौहान के रूप में हुई है. ये बिहार के मुंगेर, मुजफ्फरपुर, झारखंड के देवघर और राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं. ये सभी सेल्फमेड गैंग "आज़ाद ग्रुप' के सदस्य हैं. गैंग का मास्टरमाईंड अभिषेक के कमर के नीचे का हिस्सा पैरालाईज्ड है. इसने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब पर आजादग्रुप मुंगेर नाम से चैनल बनाया है.

वहीं, इंस्टाग्राम पर आज़ाद ग्रुप 011, फेसबुक पर आजाद ग्रुप मुंगेर नाम की आईडी बना रखी है. इसके माध्यम से ये अपने अन्य सहयोगियों के संपर्क में आया और फिर उन्हें अपने गैंग में शामिल कर अवैध हथियारों के सप्लाई का रैकेट चलाने लगा. गैंग के मेंबर बिहार के मुंगेर के ही रहने वाले लव कुमार उर्फ लंपट, अभिजीत और बुरहानपुर, एमपी के कुणाल से हथियारों और गोला-बारूद की खेप लेते थे. जिसे ये आगे विशाखापत्तनम, आंध्रप्रदेश, भुवनेश्वर, उड़ीसा, अगरतल्ला, त्रिपुरा, राँची, झारखंड और पंजाब के अपने कॉन्टैक्ट्स को पिछले 3 सालों से सप्लाई कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर हथियारों की सप्लाई करने वाला मास्टरमाईंड गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:उत्तम नगर में अचानक आधा दर्जन शोरूम के शीशे टूटे, गोली चलने जैसी आई आवाज

दिल्ली और बिहार की जॉइंट टीम ने बिहार से मिले इनपुट के आधार पर चलाये गए ऑपरेशन में ट्रैप लगा कर महिपालपुर फ्लाईओवर के यू-टर्न के पास से एक हुंडई कार सहित उस वक़्त दबोचा, जब ये सभी गैंग के मास्टरमाईंड अभिषेक भारद्वाज का बर्थडे सेलिब्रेट करने इकट्ठा हुए थे. ये खाली सड़क पर जश्न में फायरिंग भी करने वाले थे, जिसके लिए ये हथियार भी साथ लेकर आये थे, जिसे पुलिस ने इनके पास से बरामद किया.

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एमपी के कुणाल से हथियारों की खेप ली थी. जिसने अभिषेक भारद्वाज को जन्मदिन के उपहार के रूप में एक पिस्टल भी भेजी थी, जिस पर "GIFT KUNAL B.A.B AZAD" उकेरा हुआ था. जिसे भी पुलिस ने उनके पास से बरामद कर जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें:गाजियाबादः बस में चढ़ने से रोका तो किन्नर ने कर दी कंडक्टर की पिटाई

पूछताछ में आरोपी अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि 2017 में अपने सहयोगी लव कुमार उर्फ लंपट के साथ बिहार से हथियार की सप्लाई के लिए दिल्ली के मुंडका आया था. जहां उसने राहुल डबास नाम के स्थानीय अपराधी को हथियार की डिलीवरी दी थी. भुगतान को लेकर उनमें विवाद हो गया था, जिस पर राहुल डबास ने उसके रीढ़ की हड्डी में गोली मार दी थी, जिसके बाद उसके कमर के नीचे का हिस्सा पैरालाईज्ड हो गया.

इसके बाद भी उसने अपना रास्ता नहीं बदला बस तरीका बदल कर यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से वो हथियारों की सप्लाई में लगा रहा. इसी के माध्यम से इसके सहयोगी उसके संपर्क में आये और इन्होंने कई राज्यों में अपने हथियारों के सप्लाई का जाल फैला दिया. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियार सप्लाई के सोर्स का पता लगाने में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details