नई दिल्ली:स्पेशल सेल पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से हथियारों की सप्लाई में लिप्त "आजाद ग्रुप" गैंग का खुलासा करते हुए व्हीलचेयर पर बैठे इसके मास्टरमाईंड सहित कुल 4 अवैध हथियारों के सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. (supply of weapons on social media) इनके पास से 2 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, 2 एक्स्ट्रा पिस्टल मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस और 1 सिंगल शॉट पिस्टल सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. स्पेशल सेल पुलिस ने इन्हें ट्रैप लगा कर महिपालपुर इलाके से दबोचने में कामयाबी पाई है.
डीसीपी पी.एस. कुशवाहा के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गैंग के मास्टरमाइंड अभिषेक भारद्वाज, आदित्य तिवारी, हुकुम देव उर्फ राजा और तरुण चौहान के रूप में हुई है. ये बिहार के मुंगेर, मुजफ्फरपुर, झारखंड के देवघर और राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं. ये सभी सेल्फमेड गैंग "आज़ाद ग्रुप' के सदस्य हैं. गैंग का मास्टरमाईंड अभिषेक के कमर के नीचे का हिस्सा पैरालाईज्ड है. इसने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब पर आजादग्रुप मुंगेर नाम से चैनल बनाया है.
वहीं, इंस्टाग्राम पर आज़ाद ग्रुप 011, फेसबुक पर आजाद ग्रुप मुंगेर नाम की आईडी बना रखी है. इसके माध्यम से ये अपने अन्य सहयोगियों के संपर्क में आया और फिर उन्हें अपने गैंग में शामिल कर अवैध हथियारों के सप्लाई का रैकेट चलाने लगा. गैंग के मेंबर बिहार के मुंगेर के ही रहने वाले लव कुमार उर्फ लंपट, अभिजीत और बुरहानपुर, एमपी के कुणाल से हथियारों और गोला-बारूद की खेप लेते थे. जिसे ये आगे विशाखापत्तनम, आंध्रप्रदेश, भुवनेश्वर, उड़ीसा, अगरतल्ला, त्रिपुरा, राँची, झारखंड और पंजाब के अपने कॉन्टैक्ट्स को पिछले 3 सालों से सप्लाई कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:उत्तम नगर में अचानक आधा दर्जन शोरूम के शीशे टूटे, गोली चलने जैसी आई आवाज
दिल्ली और बिहार की जॉइंट टीम ने बिहार से मिले इनपुट के आधार पर चलाये गए ऑपरेशन में ट्रैप लगा कर महिपालपुर फ्लाईओवर के यू-टर्न के पास से एक हुंडई कार सहित उस वक़्त दबोचा, जब ये सभी गैंग के मास्टरमाईंड अभिषेक भारद्वाज का बर्थडे सेलिब्रेट करने इकट्ठा हुए थे. ये खाली सड़क पर जश्न में फायरिंग भी करने वाले थे, जिसके लिए ये हथियार भी साथ लेकर आये थे, जिसे पुलिस ने इनके पास से बरामद किया.