नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाए जाने का दावा करती है. लेकिन राजधानी के नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर नाले के पानी का फव्वारा ऊपर तक निकल रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको लगता होगा कि शायद कोई पानी की पाइप लाइन फट गई है. लेकिन ऐसा नहीं है. यह फव्वारा पीने का नहीं बल्कि सीवर का गंदा बदबूदार पानी है.
अब आप यह सोच सकते हैं कि अंडरग्राउंड सीवर में प्रेशर ज्यादा हो गया है, जिससे कि वह फव्वारा की तरह ऊपर सड़क पर निकल रहा है. बता दें कि यह नांगलोई नजफगढ़ रोड बाहरी दिल्ली के रनहोला थाना इलाके के पास है. आसपास के कई कॉलोनियों में सीवर की समस्या बनी हुई है, जहां गलियों में सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने इसको लेकर जनप्रतिनिधि और संबंधित डिपार्टमेंट से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है.
सीवर ओवरफ्लो होने से बीमारियों का खतरा बढ़ा: वेस्ट दिल्ली के मादीपुर विधानसभा की शहीद भगत सिंह कॉलोनी के लोग सीवर ओवरफ्लो होने के कारण गंदा और बदबूदार पानी के बीच चलने रहने को मजबूर हैं. मानसून से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को सीवर की समस्या को बेहतर करने की हिदायत दी थी, लेकिन उनके दावों का ना तो जल बोर्ड के अधिकारियों पर कोई असर होता दिख रहा है और ना ही उनके विधायकों का इससे कोई सरोकार है. इसलिए यहां रहने वाले लोग पिछले काफी समय से नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. यहां गली-गली में सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से गंदा और बदबूदार पानी लोगों के घर के आगे जमा है. लोग जब भी घर से निकलते तो इसी पानी से होकर निकलना उनकी मजबूरी बन गई है.