दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sewer Overflow: नांगलोई नजफगढ़ रोड पर फव्वारा की तरह निकल रहा सीवर का गंदा पानी, प्रशासन बेखबर

दिल्ली में रनहोला इलाके में सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़क पर जमा हो गया है. लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित प्रशासन से शिकायत भी की गई, लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है. वहीं मादीपुर विधानसभा की शहीद भगत सिंह कॉलोनी में भी लोग सीवर ओवरफ्लो के बीच रहने को मजबूर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 11:22 AM IST

फव्वारा की तरह निकल रहा सीवर का गंदा पानी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाए जाने का दावा करती है. लेकिन राजधानी के नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर नाले के पानी का फव्वारा ऊपर तक निकल रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको लगता होगा कि शायद कोई पानी की पाइप लाइन फट गई है. लेकिन ऐसा नहीं है. यह फव्वारा पीने का नहीं बल्कि सीवर का गंदा बदबूदार पानी है.

अब आप यह सोच सकते हैं कि अंडरग्राउंड सीवर में प्रेशर ज्यादा हो गया है, जिससे कि वह फव्वारा की तरह ऊपर सड़क पर निकल रहा है. बता दें कि यह नांगलोई नजफगढ़ रोड बाहरी दिल्ली के रनहोला थाना इलाके के पास है. आसपास के कई कॉलोनियों में सीवर की समस्या बनी हुई है, जहां गलियों में सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने इसको लेकर जनप्रतिनिधि और संबंधित डिपार्टमेंट से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है.

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

सीवर ओवरफ्लो होने से बीमारियों का खतरा बढ़ा: वेस्ट दिल्ली के मादीपुर विधानसभा की शहीद भगत सिंह कॉलोनी के लोग सीवर ओवरफ्लो होने के कारण गंदा और बदबूदार पानी के बीच चलने रहने को मजबूर हैं. मानसून से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को सीवर की समस्या को बेहतर करने की हिदायत दी थी, लेकिन उनके दावों का ना तो जल बोर्ड के अधिकारियों पर कोई असर होता दिख रहा है और ना ही उनके विधायकों का इससे कोई सरोकार है. इसलिए यहां रहने वाले लोग पिछले काफी समय से नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. यहां गली-गली में सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से गंदा और बदबूदार पानी लोगों के घर के आगे जमा है. लोग जब भी घर से निकलते तो इसी पानी से होकर निकलना उनकी मजबूरी बन गई है.

ये भी पढ़ें:शारदा पुरी में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान

बारिश ने सिविक एजेंसियों की खोली पोल:दक्षिणी दिल्ली के इलाके में कुछ देर की बारिश ने दिल्ली के तमाम सिविक एजेंसियों की पोल खोलकर रख दी. पहली तस्वीर मुनिरका की है, जहां पर सड़क कम और दरिया ज्यादा लग रही है. आउटर रिंग रोड पर मुनिरका के पास दूर-दूर तक सड़कें पानी से लबालब भरी है. इस पानी के वजह से कई गाड़ियां जलजमाव में डूबने के कारण खराब हो गई है. जलजमाव होने के कारण इस रास्ते से निकलना बेहद मुश्किल हो गया है.

दूसरी तस्वीर आउटर रिंग रोड के आईआईटी फ्लाईओवर के पास की है. यहां भी थोड़ी देर के बारिश के बाद सड़कों का जो हाल हुआ है उसके कारण आउटर रिंग रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. यहां सड़क के दोनों ही तरफ गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें:Sewer Overflow: सीवर ओवरफ्लो बना परेशानी का सबब, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details