दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में अब मरीजों की हो सकेगी सीधी भर्ती - सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर कोरोना मरीज

छतरपुर में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, यहां भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है जो मरीज और उनके परिजनों के लिए राहत की बात है. यहां अब मरीज सीधे अंदर स्क्रीनिंग के लिए जा सकेंगे.

direct recruitment of patients in sardar patel covid care center
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर

By

Published : Apr 29, 2021, 2:17 PM IST

नई दिल्ली: छतरपुर में स्तिथ सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में अब धीरे-धीरे हालात सुधरने लगे हैं. कोरोना संक्रमित और उनके परिजनों के लिए सबसे बड़ी राहत कि बात ये है की अब यहां भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब DSO के रेफरल या हेल्पलाइन नंबरों पर रजिस्ट्रेशन कराए बिना ही परिजन अपने मरीज रिश्तेदारों को अंदर ले जा सकेंगे.

सरदार पटेल कोविड सेंटर से मरीजों के लिए राहत

डॉक्टरों की टीम करेगी स्क्रीनिंग

मरीजों और उनके परिजनों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए बुधवार को यहां स्क्रीनिंग सेंटर भी शुरू की गई है. जिससे अब परिजन अपने मरीज रिस्तेदारों को सीधा अंदर ले जा सकेंगे वहां डॉक्टरों की स्क्रीनिंग करेगी अगर उन्हें लगा मरीज को भर्ती किया जा सकता है और बेड भी उपलब्ध है तो वह सीधे उन्हें भर्ती कर सकेंगे. इसके साथ ही DSO प्रक्रिया भी जारी रहेगी जिसमें लोग हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर मरीजों को भर्ती कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः-शुरू हुआ सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, भर्ती प्रक्रिया की जानकारी न होने से एंबुलेंस की लगी कतार

ईटीवी ने उठाई थी लोगों की आवाज

ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिल रहा हैं. बता दें इस सेंटर के शुरू होने के पहले दिन से ही ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो से लोगों को हो रही परेशानियों को दिखा रही है. जिसके चलते प्रशासन ने अब नियमों में बदलाव किया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः-सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर: जानकारी न मिलने से लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details