नई दिल्ली: छतरपुर में स्तिथ सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में अब धीरे-धीरे हालात सुधरने लगे हैं. कोरोना संक्रमित और उनके परिजनों के लिए सबसे बड़ी राहत कि बात ये है की अब यहां भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब DSO के रेफरल या हेल्पलाइन नंबरों पर रजिस्ट्रेशन कराए बिना ही परिजन अपने मरीज रिश्तेदारों को अंदर ले जा सकेंगे.
डॉक्टरों की टीम करेगी स्क्रीनिंग
मरीजों और उनके परिजनों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए बुधवार को यहां स्क्रीनिंग सेंटर भी शुरू की गई है. जिससे अब परिजन अपने मरीज रिस्तेदारों को सीधा अंदर ले जा सकेंगे वहां डॉक्टरों की स्क्रीनिंग करेगी अगर उन्हें लगा मरीज को भर्ती किया जा सकता है और बेड भी उपलब्ध है तो वह सीधे उन्हें भर्ती कर सकेंगे. इसके साथ ही DSO प्रक्रिया भी जारी रहेगी जिसमें लोग हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर मरीजों को भर्ती कर सकेंगे.