दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बोलने और सुनने में असमर्थ लापता बच्चे को पुलिस ने माता-पिता से मिलवाया - असमर्थ बच्चे को पुलिस ने माता-पिता से मिलवाया

दिल्ली पुलिस की पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने सुनने और बोलने में असमर्थ एक 5 साल के लापता बच्चे को उसके माता-पिता के पास सकुशल पहुंचाया.

differently abled missing boy handed over to parents
लापता बच्चे को पुलिस ने माता-पिता से मिलवाया

By

Published : Feb 10, 2021, 10:23 PM IST

नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने सुनने और बोलने में असमर्थ एक 5 साल के लापता बच्चे को उसके माता-पिता के पास वापस पहुंचाया जो अपने घर के बाहर से खेलते हुए रास्ता भटकने के कारण लगभग एक किलोमीटर दूर निकल गया था.

गीतांजलि पार्क से मिली थी जानकारी
डीसीपी ईशा पांडे के अनुसार, कांस्टेबल जितेंद्र और राजपाल की टीम अपने इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी उन्हें सागरपुर के गीतांजलि पार्क गेट नंबर 6 के पास से एक लापता बच्चे के बारे में जानकारी मिली. जब पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो बच्चा कॉलर के साथ मौजूद था. पूछताछ करने पर यह पता लगा कि बच्चा बोलने और सुनने में असमर्थ है जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने बच्चे को अपने साथ लेकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू की.

ये भी पढ़ें:-पटपड़गंज: मात्र 12 घंटे में दिल्ली पुलिस ने लापता बच्ची को ढूंढकर माता-पिता को सौंपा

शिवपुरी इलाके में मिले बच्चे के माता-पिता
पेट्रोलिंग टीम जब अनाउंसमेंट करते हुए शिवपुरी इलाके में पहुंची, तो बच्चे के पिता अनाउंसमेंट सुनकर पेट्रोलिंग वैन के पास आए और उन्होंने अपने बेटे को पुलिस के साथ देखते ही पहचान लिया. बच्चे ने भी पिता की पहचान कर ली जिसके बाद पीसीआर की टीम ने सागरपुर पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details