नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने सुनने और बोलने में असमर्थ एक 5 साल के लापता बच्चे को उसके माता-पिता के पास वापस पहुंचाया जो अपने घर के बाहर से खेलते हुए रास्ता भटकने के कारण लगभग एक किलोमीटर दूर निकल गया था.
गीतांजलि पार्क से मिली थी जानकारी
डीसीपी ईशा पांडे के अनुसार, कांस्टेबल जितेंद्र और राजपाल की टीम अपने इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी उन्हें सागरपुर के गीतांजलि पार्क गेट नंबर 6 के पास से एक लापता बच्चे के बारे में जानकारी मिली. जब पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो बच्चा कॉलर के साथ मौजूद था. पूछताछ करने पर यह पता लगा कि बच्चा बोलने और सुनने में असमर्थ है जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने बच्चे को अपने साथ लेकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू की.