दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना काल में दिचाऊं कला वार्ड का रहा उत्कृर्ष प्रदर्शन, पार्षद ने किया सम्मानित - दिल्ली पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान

नजफगढ़ निगम वार्ड जोन में दिचाऊं कला वार्ड को सर्वश्रेष्ठ वार्ड चुना गया है. जोन के 25 वार्डों में दिचाऊं कला वार्ड को कोरोना वारियर्स का सम्मान मिला है. निगम पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

Dichaun Kalan Ward of Delhi gets the honor of Corona Warriors
दिचाऊं कला वार्ड

By

Published : Feb 20, 2021, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ निगम वार्ड जोन में दिचाऊं कला वार्ड को उसके उत्कर्ष प्रदर्शन के कारण 25 वार्डों में से सर्वश्रेष्ठ वार्ड चुना गया है. यह सम्मान कोरोना काल में लोगों की मदद करने के चलते दिया गया है. पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने डीएचओ दीपक मित्तल, एएमआई सुरेश पहलवान व सीएएमआई रितेश कुमार के साथ-साथ वार्ड में काम कर रहे करीब 30 स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया.

पार्षद नीलम ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया


'कोरोना का फैलाव काफी हद तक रूक गया'

इस अवसर पर पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि कोरोना काल की काली छाया अब धीरे-धीरे हट रही है, लेकिन इस दौरान जब लोग अपने घरों से निकलना भी मुनासिब नहीं समझते थे, उस दौरान दिचाऊं कला वार्ड के जांबाज कोरोना वारियर्स ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए पूरे वार्ड में लोगों तक भोजन व दवा पहुंचाई. इसके साथ ही वार्ड में सैनिटाइजेशन का कार्य भी सुचारू व व्यवस्थित तरीके से किया. जिस कारण वार्ड में कोरोना का फैलाव काफी हद तक रूक गया था.

वार्ड नजफगढ़ कोरोना वारियर्स के रूप में प्रथम रहा

पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि जो लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, उनके लिए भी स्वास्थ्यकर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपना काम करते रहे. उनकी दवा से लेकर खानपान का भी पूरा प्रबंध किया गया. वहीं डीएचओ दीपक मित्तल ने भी हर परिस्थिति में उक्त कर्मचारियों का सहयोग किया और समय-समय पर उनका मार्गदर्शन किया. जिस कारण आज हमारा वार्ड नजफगढ़ निगम जोन वार्ड में कोरोना वारियर्स के रूप में प्रथम रहा है.

जिसे देखते हुए हमने आज अपने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया है ताकि भष्विय में भी अगर ऐसी महामारी आती है तो हमारे वारियर्स उसका डट कर मुकाबला इस भरोसे के साथ कर सके की पूरा देश उनके साथ है.

पार्षद नीलम ने बताया कि उन्होंने पहले भी कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों को हमने उनकी सुरक्षा को देखते हुए पीपीई किट, मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए थे.

कर्मचारियों ने ईमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वहन किया

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी दीपक मित्तल ने बताया कि वार्ड में 30 स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए थे. जिन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर कोरोना काल में लोगों की हर संभव मदद की. सभी कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी को लेकर समय-समय पर लोगों की मेडिकल रिपोर्ट जमा कराने से लेकर वार्ड की हर जानकारी जोन में जमा कराई. जिसके आधार पर वार्ड से उन्हें उचित सहायता व उपकरण उपलब्ध कराए गए. इस काम में एंटी मलेरिया निरीक्षक सुरेश पहलवान व सीएएमआई रितेश ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें:-नागरिक सुविधाओं में शामिल होगा WIFI, साउथ एमसीडी लगाएगी 4000 हाट्स्पाट


निगम पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. पार्षद ने इस मौके पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों का उनकी उत्कृर्ष सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया और उन्हें वार्ड जोन में प्रथम आने पर बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details