नई दिल्ली : ज्यों-ज्यों एमसीडी चुनाव को लेकर वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है, तमाम राजनीतिक पार्टियां और उनके बड़े-बड़े नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ मीटिंग करके, प्रचार करके अपने प्रत्याशियों के लिए वोट इकट्ठा करने में जी जान से जुट गए हैं. दिल्ली की उपनगरी द्वारका में रविवार शाम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे. यहां उन्होंने द्वारका के दो अलग-अलग वार्ड से अपने दोनों महिला प्रत्याशियों सुधा सिन्हा और कैप्टन शालिनी के लिए लोगों से वोट की अपील की.
इस दौरान दोनों महिला प्रत्याशियों सुधा सिन्हा और कैप्टन शालिनी सिंह ने उपस्थित लोगों के सामने अपनी अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि द्वारका को स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक इलाका बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी. क्योंकि काउंसलर भी उन्हीं का होगा विधायक भी उन्हीं का होगा मुख्यमंत्री भी उन्हीं का होगा तो जो भी समस्या होगी, उसका समाधान निश्चित समय पर जल्दी हो जाया करेगा.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुनी द्वारकावासियों की समस्याएं - सुधा सिन्हा और कैप्टन शालिनी सिंह
दिल्ली की उपनगरी द्वारका में रविवार शाम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे. यहां उन्होंने द्वारका के दो अलग-अलग वार्ड से अपने दोनों महिला प्रत्याशियों सुधा सिन्हा और कैप्टन शालिनी के लिए लोगों से वोट की अपील की.
ये भी पढ़ें :कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
इस अवसर पर मीटिंग में उपस्थित मटियाला विधानसभा से विधायक गुलाब सिंह ने भी एमसीडी को लेकर होने वाली परेशानी के बारे में लोगों को बताया और किस तरह से द्वारका में बीजेपी के पार्षद होने के कारण सड़क, नाली, सफाई, ओपन जिम और कूड़ा को लेकर दिक्कत आ रही है. उसके बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई. उन्होंने कहा कि इस बार झाड़ू को जीताकर अगले 5 साल तक के लिए आप झाड़ू नहीं लगने की समस्या से छुटकारा पा लेंगे.
ये भी पढ़ें :पूर्व सांसद महाबल मिश्रा कांग्रेस का साथ छोड़ आप में हुए शामिल, जानिए इनका सियासी सफर