दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में छुपकर रह रहे 30 विदेशी नागरिकों को देश से निकाला गया - undefined

दिल्ली में छुपकर रह रहे 30 विदेशी नागरिक को जबरन उनके देश वापस भेज दिया गया है. इन विदेशियों की वीजा अवधि खत्म हो गई थी और ये देश की राजधानी में रह कर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.

दिल्ली में छुपकर रह रहे 30 विदेशी नागरिकों को किया गया डिपोर्ट,
दिल्ली में छुपकर रह रहे 30 विदेशी नागरिकों को किया गया डिपोर्ट,

By

Published : Nov 3, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 3:43 PM IST

नई दिल्ली :वीजा-पासपोर्ट की अवधि समाप्तहोने के बाद भी अवैध रूप से दिल्ली में रहकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ द्वारका जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत अक्टूबर महीने में पुलिस ने 30 विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया है.

ये भी पढ़ें :-NCR Air Pollution : गैस चैम्बर बनी दिल्ली, हर सांस से प्रदूषण का खतरा

मोहन गार्डन और उत्तम नगर थाने की रही प्रमुख भूमिका: द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल, मोहन गार्डन और उत्तम नगर थाना की टीम ने अक्टूबर महीने में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर उन विदेशी नागरिकों की पहचान की. इसके बाद उनके दस्तावेजों की जांच करके सबको डिपोर्ट करने में सफलता पाई. पुलिस के अनुसार अलग-अलग थानों और ऑपरेशन सेल की अलग-अलग टीमों की ओर से की जा रही धर-पकड़ अभियान में कई ऐसे विदेशी नागरिक गिरफ्तार होते हैं, जो ड्रग्स के धंधे में शामिल पाए जाते हैं और इनसे लाखों-करोड़ों की ड्रग्स की खेप भी बरामद होती है.


ड्रग्स की तस्करी में पाए जाते हैं लिप्त :जब उनके कागजात की जांच की जाती है तो उनके वीजा के एक्सपायर होने का पता चलता है. इसी तरह अफ्रीकी अपने दूसरे साथियों के संपर्क में आकर के ड्रग्स की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त हो जाते हैं. इस मामले में उनके खिलाफ तो कार्रवाई की ही जाती है, साथ ही ऐसे लोगों को लेकर भी एक्शन किया जा रहा है, जो वीजा खत्म होने के बाद भी यहां रहकर अवेध धंधे में शामिल हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें :- प्लेटलेट्स और डेंगू को लेकर है बड़ा भ्रम, जानिए डेंगू के लक्षण, उपचार और बचाव

Last Updated : Nov 3, 2022, 3:43 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details