दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेएनयू : कैंपस और लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन, लाइब्रेरी खोलने का निर्देश जारी - जेएनयू लाइब्रेरी खोलने की मांग

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी के ग्राउंड फ्लोर के रीडिंग रूम को खोलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत 1 अप्रैल से सोमवार से शनिवार सुबह 9 से रात 10 बजे के बीच लाइब्रेरी को खोला जाएगा.

demand for opening of jnu campus
कैंपस और लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Mar 16, 2021, 1:39 AM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने इसे छात्रों की बड़ी जीत करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज ही सुबह लाइब्रेरी और कैंपस को खोले जाने को लेकर एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद शाम तक लाइब्रेरी खोलने का ऑर्डर जारी कर दिया गया है.

एक अप्रैल से मुख्य लाइब्रेरी की सुविधा का छात्र उठा सकेंगे लाभ
बता दें कि जेएनयू की डॉ. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी के ग्राउंड फ्लोर के रीडिंग रूम और एक्जिम बैंक इकोनॉमिक्स लाइब्रेरी को शोधकर्ता छात्रों और फैकल्टी मेंबर के लिए 1 अप्रैल से खोलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि लाइब्रेरी खोले जाने के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. बता दें कि एक्जिम बैंक इकोनॉमिक्स लाइब्रेरी सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक खोली जाएगी. वहीं रविवार और सभी गजेटेड हॉलिडे के दौरान लाइब्रेरी बंद रहेगी. इसके अलावा जनरल रीडिंग हॉल को भी आगामी आदेश तक बंद ही रखा जाएगा.

रिपोर्ट देखिए.
किताब इशू कराने के लिए मेल करना होगालाइब्रेरी खोलने के साथ ही इस बात का खासा ध्यान रखा गया है कि ज्यादा से ज्यादा चीजें ऑनलाइन ही पूरी की जाए. ऐसे में यदि किसी छात्र को लाइब्रेरी की किसी पुस्तक की आवश्यकता होती है तो वह लाइब्रेरी को ईमेल कर करने के 24 घंटे बाद उस किताब को इशू करवा सकता है. वहीं लाइब्रेरी में प्रवेश के लिए भी कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं इसके तहत छात्रों को लाइब्रेरी के प्रवेश द्वार पर अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा. साथ ही हर एक छात्र का प्रवेश और निकास लाइब्रेरी के प्रवेश लाइब्रेरी एंट्रेंस पर डिजिटल लॉक में दर्ज होगा. साथ ही यह भी कहा गया कि जब भी लाइब्रेरी स्टाफ कहेगा छात्रों को अपना आईडी कार्ड या लाइब्रेरी मेंबरशिप कार्ड दिखाना होगा. कोविड-19 संबंधी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. यदि कोई छात्र किसी भी दिशा निर्देश का पालन करने से चूकता है तो उसे लाइब्रेरी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें-पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

एबीवीपी ने लाइब्रेरी की सुविधा को छात्रों की जीत बताया
वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा लाइब्रेरी खोले जाने को लेकर जारी दिशा निर्देशों का एबीवीपी ने स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने इसे छात्रों की बड़ी जीत करार दिया है. एबीवीपी अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि पूरे देश में कोविड-19 के चलते कोरोना का अनुपालन करते हुए स्कूल, यूनिवर्सिटी, सिनेमा हॉल आदि खुल रहे हैं लेकिन जेएनयू ने अभी तक छात्रों की वापसी के विषय में चिंता नहीं की है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details