नई दिल्ली:कोरोना के कारण इस साल रक्षा बंधन पर काफी प्रकोप देखने को मिल रहा है. सीमा विवाद को लेकर चाइना की राखियों को दरकिनार करते हुए इस बार ज्यादातर बहनों ने भाइयों की कलाई पर स्वदेशी राखियों को बांधने का निर्णय लिया है. चीन की हरकत के बाद नागरिकों के साथ ही व्यापारियों ने भी देश को आत्मनिर्भर बनाकर सबक सिखाने की ठानी है. सरोजिनी नगर मार्केट में भी इस साल स्वदेशी राखियों की डिमांड ज्यादा नजर आ रही हैं.
बच्चों के लिए इन राखियों की मांग
रक्षाबंधन का त्योहार जैसे-जैसे करीब आ रहा है, बाजार सज रहा है. बच्चों से लेकर बड़ों के लिए अनेक प्रकार की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन इस बार हर जगह केवल स्वदेशी राखियां ही देखने को मिल रही है. पहले ज्यादातर चाइनीज राखियां हीं बाजारों में मिलती थी.
सरोजिनी नगर मार्केट मे भी राखी की दुकानें सज गई हैं. बच्चों के लिए अलग-अलग कार्टून मोटू पतलू, छोटा भीम, स्पाइडर मैन तो अन्य कार्टूनों और खिलौने से बनी राखियां यहां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.