दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टर्मिनल-1 को खोलने के लिए टैक्सी ड्राइवरों और दुकानदारों ने लगाई गुहार - दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट टैक्सी ड्राइवरों का मांग

कोरोना के चलते बंद पड़े आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन को खोलने की मांग कर रहे टैक्सी ड्राइवर और दुकानदारों का कहना है कि उनकी थोड़ी-बहुत ही कमाई हो रही है. घर खर्च के लिए लोकल सवारियों से काम चलाना पड़ रहा है.

Demand for opening of Terminal One of IGI Airport in Delhi
टर्मिनल-1

By

Published : Mar 11, 2021, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण लगभग 1 साल से बंद पड़े आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन को अब वहां पर काम करने वाले टैक्सी ड्राइवर और दुकानदार खोलने की मांग कर रहे हैं. टर्मिनल वन को खोलने की मांग के पीछे कारण यही बताया जा रहा है कि टर्मिनल वन के बंद रहने से न तो टैक्सी ड्राइवरों को सवारियां मिल रही हैं और न ही दुकानदारों की दुकानें चल रही हैं. ऐसे में वहां काम करने वाले टैक्सी ड्राइवर बेरोजगार हो गए हैं और घर खर्च के लिए उन्हें अब लोकल सवारियों से ही काम चलाना पड़ रहा है.

आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन को खोलने की मांग
बच्चों की फीस भरना मुश्किल
आलम यह है कि टैक्सी ड्राइवरों और दुकानदारों को अपने बच्चों की स्कूल फीस तक भरने के लिए बहुत सोचना पड़ रहा है. उनके मुताबिक आर्थिक तंगी के कारण उनकी थोड़ी बहुत हो रही कमाई का पहला हिस्सा उनके घर के लालन-पालन के लिए खर्च किया जाता है. बाकी बचे हुए रुपयों से अन्य जरूरी काम करते हैं.


ये भी पढ़ें:-डीयू: शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय बंद का किया आह्वान

वहां काम करने वाले टैक्सी ड्राइवरों के अनुसार, इस वक्त वह लोग दिन भर में 250 से 300 रुपये कमा पा रहे हैं. ऐसे में घर खर्च के अलावा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और अन्य जरूरी कामों के लिए उनके पास पैसे तक भी नहीं बचते हैं. ऐसे में वह करें तो क्या करें और जाएं तो जाएं कहां.

पटरी पर आ सके गाड़ी

गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट के अन्य दो टर्मिनल यानी टर्मिनल 3 और 2 को खोल दिया गया है, लेकिन लगभग 1 साल पूरा होने के बावजूद भी टर्मिनल वन को नहीं खोला गया है. इसी कारण से वहां काम करने वाले दुकानदार और टैक्सी ड्राइवर अब यह मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द टर्मिनल वन को भी खोला जाए. ताकि उनकी गाड़ी भी पटरी पर आ सके.

ये भी पढ़ें:-हर पढ़े-लिखे व्यक्ति को कट्टर देशभक्त होना चाहिए: मनीषसिसोदिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details