नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की मदद से दिल्ली के जसोला में अवैध शराब और ड्रग्स बेचने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आयोग को गड्ढा कॉलोनी, जसोला, दिल्ली के निवासियों से एक शिकायत मिली, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब और ड्रग्स खुलेआम बेचे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अवैध शराब और नशीली दवाओं की बड़े पैमाने पर बिक्री के कारण निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनके क्षेत्र में महिलाएं और लड़कियां इसके कारण विशेष रूप से असुरक्षित महसूस करती हैं. यह धंधा रात भर चलता रहता है और अवैध शराब और नशीले पदार्थों के नशे में धुत लोग अपने क्षेत्र में उपद्रव करते हैं.
दिल्ली महिला आयोग की सदस्य फिरदौस खान ने शिकायत पर संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया. इसके बाद आबकारी विभाग, दिल्ली सरकार ने आयोग को बताया है कि आबकारी विभाग की ईआईबी टीम ने क्षेत्र में छापेमारी की और क्षेत्र में एक महिला को अवैध शराब के साथ पकड़ा. इस संबंध में फिरदौस खान के नोटिस पर थाना सरिता विहार में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 के तहत एफआईआर दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसके अलावा आबकारी विभाग, दिल्ली सरकार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन और ईआईबी टीम को क्षेत्र में नियमित निगरानी रखने का निर्देश दिया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि यदि क्षेत्र से इस तरह का कोई अन्य मामला सामने आता है तो वे कड़ी निगरानी रखें और कानूनी कार्रवाई करें.