नई दिल्लीः लद्दाख में भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद चीन के खिलाफ देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ज्ञात रहे कि लद्दाख स्थित सीमा पर पीएलए ने भारतीय जवानों पर हमला कर दिया था, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे.
दिल्ली परिवहन मजदूर संघ ने चीनी सामानों का किया बहिष्कार - बिजेंद्र सिंह
लद्दाख में भारत-चीन के बीच झड़प के बाद लोगों में खासा आक्रोश है. जिसके बाद से सभी अपने-अपने स्तर पर चीन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इसी बीच दिल्ली परिवहन मजदूर संघ ने भी चीनी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
दिल्ली परिवहन मजदूर संघ प्रोटेस्ट
जवाबी कार्रवाई में चीन के भी 43 सैनिक मारे गए थे. जिसके बाद देशभर में लोग सड़क पर उतर कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली परिवहन मजदूर संघ ने चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में 10 डीटीसी डिपो पर चीन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रर्दशन किया गया. जिसमें हजारों कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जनता से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की.