दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोगों को लेन ड्राइविंग सिखाना है मकसद, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अभियान शुरू

दिल्ली की सड़कों पर लेन ड्राइव करने के प्रति लोगों को जागरूक करने और इस नियम को सड़कों पर सख्ती से लागू करने के लिए गुरुवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान की शुरुआत की है. इसका मुख्य उद्देश्य सड़क पर फिर से वैधता लाना है.

delhi traffic police started lane driving campaign
ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया लेन ड्राइविंग अभियान

By

Published : May 29, 2020, 5:06 PM IST

Updated : May 29, 2020, 7:30 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक जागरूकता अभियान(लेन ड्राइविंग) की शुरुआत की है. जिसमे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सड़क पर चलने वाले लोगों को हमेशा अपनी लेन में चलने के लिए जागरूक कर रही हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस लॉकडाउन के खुलने के बाद से सड़कों पर 30-40 प्रतिशत यातायात में वृद्धि हुई है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया लेन ड्राइविंग अभियान
नियमों का उल्लंघन करने पर चालान

पुलिस के अनुसार अपनी लाइन में चलने से सड़क दुर्घटना के हादसों में काफी कमी आ सकती है. इसको सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने कुछ कठोर नियम भी बनाए हैं. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार लेन बदलकर दूसरी लेन में ड्राइविंग करने वाले व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना और दूसरी बार भी ऐसा करने पर 1500 रुपये जुर्माना किया जाएगा. वही कमर्शियल वाहनों पर यह चालान बहुत महंगा है, जिसमे उन्हें अपने लेन में ना चलने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना और नॉन मोटराइज लेन में चलने पर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना किया जाएगा.


राजघाट से पंजाबी बाग तक अभियान

आपको बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जरिए यह अभियान दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर राजघाट से शांतिवन, मजनू का टीला और पीरागढ़ी से होते हुए पंजाबी बाग तक चलाया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस की माने तो उन्होंने इस रूट पर ही अभी इसलिए शुरू किया है क्योंकि इस रूट पर सभी के लिए अलग-अलग लेन बनाई गई है. जिससे वह लोग आसानी से इस अभियान से जुड़कर सड़क नियमों का पालन कर सकते हैं.

मीडिया के जरिए जागरूकता

इस अभियान को प्रभावशाली बनाने और जन-जन को जागरूक करने के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और एफएम रेडियो जैसे माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Last Updated : May 29, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details