दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोड एक्सीडेंट में कमी के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चलाई 4 लेन ड्राइव - kapashera border

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट कापसहेड़ा इलाके में आज लेन ड्राइव किया गया. इस ड्राइव में कापसहेड़ा टीआई मनोज कुमार सिंह और एसीपी ट्रैफिक संकेत कौशिक ने 4 लाइन के ड्राइव चलाए. इस ड्राइव से लोगों को बहुत ही आराम मिलेगा और कोई एक्सीडेंट होने की बात नहीं होगी.

lane drive in kapashera border
4 लेन ड्राइविंग

By

Published : Jun 6, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Jun 6, 2020, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा बॉर्डर पर लगातार हो रहे एक्सीडेंट के बाद आज ट्रैफिक पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से 4 अलग-अलग लेन बनाई हैं. ताकि भारी वाहन, हल्के वाहन और दोपहिया वाहन अलग-अलग लेन में चल सकें और लगातार हो रहे एक्सीडेंट की घटनाओं में भी कमी लाई जा सके.

4 लेन ड्राइविंग



कापसहेड़ा में लेन ड्राइव


साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट कापसहेड़ा इलाके में आज लेन ड्राइव किया गया. इस ड्राइव में कापसहेड़ा टीआई मनोज कुमार सिंह और एसीपी ट्रैफिक संकेत कौशिक ने 4 लाइन के ड्राइव चलाये. इस ड्राइव से लोगों को बहुत ही आराम मिलेगा और कोई एक्सीडेंट होने की बात नहीं होगी.

बनाई गई 4 लेन

जिस तरीके से एक्सीडेंट होते हैं. उसी के लिए चार लाइन का ड्राइव बनाया गया है. एक में बस, ट्रक दूसरी लेन में गाड़ी, तीसरी लेन में बाइक और ऑटो. इसके साथ ही चौथाी लोन को फायर और एंबुलेंस के वाहनों के लिए रखा गया है. ताकि कोई जरूरत हो तो ये लेन यूज किया जाएगा.

4 लेन ड्राइव चलाने का मतलब है कि एक्सीडेंट में इजाफा ना हो, बल्कि एक्सीडेंट में अब कमी ही देखने को मिलेगी और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का ये काम बेहद सराहनीय है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details