नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वाराका मोड़ इलाके में पुलिस ने होली को लेकर पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार होली के दिन 170 जगहों पर ट्रैफिक पिकेट लगाए जा रहे हैं. जिनमें से 131 इंटीग्रेटेड चेकिंग पिकेट होंगे.
होली पर 170 जगह ट्रैफिक पिकेट बता दें की इसमें लोकल पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस की टीमें भी अलर्ट रहेगी. इन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के 1600 जवान भी तैनात रहेंगे.
ट्रैफिक पुलिस कर सकती है हजारों लोगों की स्क्रीनिंग
ट्रैफिक के ज्वाइंट सीपी एन.एस बुंदेला ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस का यह मकसद है कि लोग सेफ और केयरफुल रहकर होली खेल सकें. इसके अलावा लोग सड़क पर डेंजर ड्राइविंग ना कर सकें. एल्कोमीटर के साथ-साथ इंफ्रारेड थर्मामीटर के साथ ट्रैफिक पुलिस भी कर सकती है हजारों लोगों की स्क्रीनिंग.
द्वारका के निवासी रॉबिन शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की यह बहुत अच्छी मुहिम है. जिसमें ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर एल्कोमीटर द्वारा ड्राइवर की जांच करती है कि वह शराब के नशे में तो गाड़ी नहीं चला रहे हैं.
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से अपील भी की है कि जिस तरह से कोरोना को लेकर एयरपोर्ट पर नोन टच थर्मामीटर के साथ इंफ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग की जा रही है. उसी तरह अगर ट्रैफिक पुलिस को एल्कोमीटर के साथ-साथ इंफ्रारेड थर्मामीटर दे दिया जाए, तो दिन भर में कई हजार लोगों की स्क्रीनिंग हो सकती है. जिसमें ट्रैफिक पुलिस की बहुत ही अहम भूमिका होगी.
त्यौहार पर ही नहीं पुलिस को हमेशा सतर्क रहना चाहिए
वहीं द्वारका के निवासी प्रवीण शर्मा ने बताया कि पुलिस को हमेशा सतर्क रहना चाहिए. सिर्फ किसी त्यौहार को लेकर ही पुलिस सतर्क न हो. हालांकि होली के समय इस बात की ज्यादा संभावना रहती है कि लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं और हुड़दंग करते है.