नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम बदमाशों पर नकेल कसने के लिए लगातार धरपकड़ की कार्रवाई करते रहती है. इस कड़ी में कभी ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की जाती है, तो कभी लूटपाट, स्नैचिंग और साइबर क्राइम करने वाले गैंग का खुलासा किया जाता है. अब इसी कड़ी में दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार सप्लाई करने वाले एक गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सप्लायर के पास से आधा दर्जन कंट्री मेड पिस्टल और 12 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. तलाशी में हथियार बरामद किए गए, पूछताछ की गई तो पता चला कि बरामद हथियार को मध्यप्रदेश के भिंड में बनाया जाता है. वहां इस तरह के हथियार बनाने की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री है. फिर वहां से हथियार मुरैना होते हुए राजधानी दिल्ली में पहुंचता है. फिर यहां से दिल्ली एनसीआर के क्रिमिनल तक पहुंचाया जाता है.
डीसीपी एम हर्षवर्षधन ने बताया कि मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार किए गए हथियार तस्कर के साथ और कितने लोग इसमें शामिल हैं. साथ ही पुलिस उस जगह का भी पता लगा रही है, जहां पर इस तरह की हथियार को बनाए जाते हैं.