नई दिल्ली : द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मेवात में छापा मारकर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी से यह पता चला कि वह मेवात से पिस्टल लाकर दिल्ली एनसीआर में बदमाशों को 15 हजार में बेचता था. उसके पास से 8 पिस्टल और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि मेवात के नूह से इस हथियार सप्लायर सलाउद्दीन को दबोचने में स्पेशल स्टाफ की टीम 15 दिन तक छापेमारी करती रही, तब जाकर कामयाबी मिली.
स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम को पता चला था कि यह तस्कर हथियार सप्लायर दिल्ली एनसीआर में बदमाशों को करता है. पुलिस ने पिछले साल नवंबर में एक बदमाश जफर को गिरफ्तार किया था. उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. पूछताछ में उसने बताया था कि उसके पास हथियार मेवात के एक हथियार सप्लायर से आया है. उसके बाद पुलिस ने फिर इसके बारे में जानकारी कट्ठा करना शुरू किया. पुलिस ने उसके बारे में पूरी इंफॉर्मेशन लेकर मेवात पहुंची.