नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Special Cell Police) ने पूर्व स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट राकेश झांझरिया के मर्डर मामले (Rakesh Jhanjharia murder case) में वांटेड तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, राजस्थान की झुंझुनू पुलिस ने कुख्यात लाल कोठी गैंग के नामजद कुल 13 आरोपियों में से नौ पर इनाम घोषित किया था. इनमें से हर एक की गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
राजस्थान के झुंझुनू में 9 सितंबर को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की सरियों, डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. उस दिन राकेश झांझरिया अपने साथी के साथ कार से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने कार रोककर उसे नीचे उतरने को कहा. इसके बाद राकेश और उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई. राकेश को सरिया और लाठियों से पीटा गया. दोस्त ने राकेश के परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद राकेश झाझरिया को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.