दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली की सुरक्षा चाक-चौबंद, टिकरी बॉर्डर हुआ सील - Independence Day

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. कमर्शियल गाड़ियों के दिल्ली में घुसने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को आने दिया जा रहा है. जो इमरजेंसी सर्विस में इस्तेमाल किये जा रहे हैं

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 5:35 PM IST

दिल्ली की सुरक्षा

नई दिल्ली:देश आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही सभी जगह सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जगह-जगह पुलिस बल और सेना की तैनाती की गई है. पूरी दिल्ली छावनी में तब्दील है. पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री के जवानों को भी तैनात किया गया है.

इसके साथ ही दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से कमर्शियल गाड़ियों को राजधानी के अंदर आने पर पूरी तरह पाबंदी है. सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को आने दिया जा रहा है. जो इमरजेंसी सर्विस में इस्तेमाल किया जा रहा है. हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा बेरीकेटिंग कर जांच की जा रही है. महिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान भी मौजूद है. जो हरियाणा से दिल्ली आने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं

बता दें की हरेक गाड़ियों की डिग्गी की तलाशी ली जा रही है, गाड़ी चलाने वालों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है. पूरी तरह संतुष्टि होने के बाद ही दिल्ली के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. मौके पर नांगलोई के एसीपी जयपाल सिंह देखरेख में एसएचओ अजमेर सिंह, इंस्पेक्टर अजय कुमार बॉर्डर पर जवानों के साथ मौजूद होकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं और गाड़ियों की जांच को भी सुनिश्चित कर रहे हैं

यह भी पढ़ें- 77th Independence Day 2023: लाल किले से पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा पर दिया बड़ा बयान, पढ़ें खबर

Last Updated : Aug 15, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details