दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हवन के बाद खुला साईं बाबा मंदिर, प्रवेश के लिए नियम निर्धारित

राजधानी दिल्ली सहित देशभर में धार्मिक स्थल खुलने लगे हैं. इसी क्रम में आज राजधानी दिल्ली के साईं बाबा मंदिर को भी खोला गया है.

delhi sai baba mandir opened after lockdown
नजफगढ़ साईं बाबा मंदिर

By

Published : Jun 8, 2020, 9:58 AM IST

नई दिल्लीःआज से राजधानी दिल्ली में सभी धार्मिक स्थल भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. नजफगढ़ स्थित दिल्ली के दूसरे सबसे बड़े साईं बाबा मंदिर को लॉकडाउन के बाद आज पहली बार खोला गया है.

दिल्ली में दो महीने बाद खुला साईं बाबा मंदिर

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, प्रवेश करने और पूजा करने को लेकर कई नियम भी निर्धारित किए हैं. हालांकि मंदिर को 10 बजे होने वाले हवन के बाद पूरी तरह से खोल दिया जाएगा.

मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले भक्तों को हाथ सैनिटाइज करने होंगे, जिसके बाद PPE किट पहने व्यक्ति द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. वहीं बिना मास्क पहने लोगों का मंदिर परिसर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

मंदिर प्रशासन से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि आज इतने समय बाद मंदिर खोला गया है, जिसके लिए आज एक हवन का भी आयोजन किया गया है. कोरोना वायरस के चलते मंदिर बंद था, इसलिए 2-3 दिनों से मंदिर में हर एक जगह सैनिटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details