नई दिल्ली:बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता और डायरेक्टर रहे सतीश कौशिक की मौत की गुत्थी फिलहाल उलझती दिखाई पड़ रही है. क्योंकि जिस फार्म हाउस में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हुई थी. उस फार्म हाउस के ऑनर विकास की दूसरी पत्नी ने 15 करोड़ के लिए हत्या की बात कहकर मामले में नया मोड़ दे दिया है. इतना ही नहीं कौशिक की मौत मामले में जिस इंस्पेक्टर को जांच का जिम्मा सौंपा गया था, उसपर भी उन्होंने सवाल खड़े किए हैं.
स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डॉक्टर सागर प्रीत हुड्डा ने कहा दिल्ली पुलिस इस मामले में महिला के आरोप पर पूछताछ करके वास्तविकता जानने की कोशिश में लगी हुई है. साथ ही पुलिस फॉरेंसिक साइंस लैब से सतीश कौशिक के बिसरा रिपोर्ट जल्द देने की भी मांग की है. जिससे की मौत को लेकर जो कुछ संदेहास्पद स्थिति बना हुआ है, वह साफ हो सके.
बता दें कि होली के दिन कापासेड़ा थाना इलाके के बिजवासन स्थित पुष्पांजलि मालू नाम के फार्म हाउस में देर रात सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई थी. वहीं सतीश कौशिक की मौत की जानकारी मिलते ही ऑनर विकास मालू अंडरग्राउंड हो गया और अगले दिन वह दुबई फरार हो गया. हालांकि इसके बाद कौशिक की बॉडी का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम के द्वारा पश्चिमी दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में किया गया था. रिपोर्ट में कोई ऐसी जानकारी सामने नहीं आई थी, जिससे कि उनकी मौत को लेकर कोई संदेह हो सके. हालांकि दिल्ली पुलिस इस मामले को और क्लियर करने के लिए विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं इस मामले को लेकर उनके परिवार के द्वारा अभी तक कोई शक नहीं जाहिर किया गया है.
गौरतलब है कि सतीश कौशिक की मौत मामले को दिल्ली पुलिस धारा 174 CRPC के तहत जांच कर रही है. जानकारी के लिए बता दूं कि धारा 174 के तहत कार्यवाही करने का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना होता है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है या नहीं.
ये भी पढ़ें:Satish Kaushik Passed away: पोस्टमार्टम खत्म, शव को मुंबई भेजा गया, दिल्ली पुलिस करेगी मामले की जांच