नई दिल्ली: युवा फ्रंटलाइन वॉरियर्स को ट्रेनिंग देकर पुलिस संसाधन तैयार कर रही है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में आई दिक्कतों को देखकर सिक्स सिग्मा हेल्थ केअर के साथ मिलकर तैयारी शुरू की है.
द्वारका पुलिस ने युवा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया कोरोना (Corona) की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए द्वारका पुलिस ने युवा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की है. जिसके तहत कोविड फ्रंटलाइन वॉरियर्स युवाओं को 7 अलग-अलग प्रोग्राम के तहत ट्रेंड किया जाएगा. सिक्स सिग्मा हेल्थ केअर के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस ने इस युवा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (Skill development program) की शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें-तीसरी लहर से बचाने पुलिस तैयार कर रही 'आरोग्य दूत'
इसका उद्देश्य हेल्थ वर्कर के रूप में उन युवाओं को ट्रेंड करना है, जो कोविड कि संभावित तीसरी लहर के दौरान हेल्थ वर्कर और विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवा दे सकें.
ये भी पढ़ें-बच्चों के लिए कोरोना की तीसरी लहर कितनी घातक, जानिए विशेषज्ञ का राय
एडिशनल डीसीपी द्वारका, सतीश कुमार के द्वारा डाबड़ी थाने में शुरू किए गए इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में डॉ. प्रदीप कुमार भारद्वाज, डॉ. भरत शर्मा, डॉ आशीष और उनकी टीम द्वारा 23 युवाओं की ट्रेनिंग के साथ इसकी शुरुआत की गई.
ये भी पढ़ें-एक्सपर्टकोरोना की तीसरी लहर से सावधानी की जरूरत : एक्सपर्ट