दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुंडका में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया 'लेन ड्राइविंग इज सेफ ड्राइविंग' अभियान - Mundka News

देश में पिछले करीब दो महीने से लॉकडाउन लागू है और अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. जिसके बाद एक बार फिर सड़कों पर वाहनों की कतारे दिखाई देंगी. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने लेन ड्राइविंग इज सेफ ड्राइविंग अभियान चलाया.

Traffic police in Mundka informed drivers about the correct lane
मुंडका में ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को दी सही लेन की जानकारी

By

Published : May 31, 2020, 8:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने आज मुंडका स्थित घेवरा मेट्रो स्टेशन के पास लेन ड्राइविंग अभियान चलाया. जिसमें नांगलोई ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर गुलिया के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को अपनी ही लेन में चलने के लिए जागरूक किया.

मुंडका में ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को दी सही लेन की जानकारी

चालकों को दी सही लेन की जानकारी

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस अभियान की थीम 'लेन ड्राइविंग इज सेफ ड्राइविंग' है. जिसके अन्तर्गत पुलिस सड़क पर वाहन चालकों को अपनी ही लेन चलने के लिए जागरूक और प्रेरित कर रही है, ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. इसके अलावा पुलिस बैनर और होर्डिंग के जरिए भी लोगों से लेन ना बदलने की अपील कर रही है.

सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी

पुलिस के अनुसार अपनी लाइन में चलने से सड़क दुर्घटना में काफी कमी आ सकती है. इसको सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने कुछ कठोर नियम भी बनाए हैं, जिससे वाहन चालक अपनी लेन छोड़कर दूसरे वाहनों की लेन में नहीं चलेंगे.

वाहन चालकों ने की सराहना

इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने वाहन चालकों से बात की, जो गलत लेन में ड्राइविंग कर रहे थे तो ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोककर इस बारे में समझाया और उनके ड्राइविंग करने की लेन के बारे में जानकारी दी. इन वाहन चालकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह एक अच्छी पहल है जिससे वाहन चालक अपनी लेन में ही चलेंगे और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details