नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने आज मुंडका स्थित घेवरा मेट्रो स्टेशन के पास लेन ड्राइविंग अभियान चलाया. जिसमें नांगलोई ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर गुलिया के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को अपनी ही लेन में चलने के लिए जागरूक किया.
मुंडका में ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को दी सही लेन की जानकारी चालकों को दी सही लेन की जानकारी
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस अभियान की थीम 'लेन ड्राइविंग इज सेफ ड्राइविंग' है. जिसके अन्तर्गत पुलिस सड़क पर वाहन चालकों को अपनी ही लेन चलने के लिए जागरूक और प्रेरित कर रही है, ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. इसके अलावा पुलिस बैनर और होर्डिंग के जरिए भी लोगों से लेन ना बदलने की अपील कर रही है.
सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी
पुलिस के अनुसार अपनी लाइन में चलने से सड़क दुर्घटना में काफी कमी आ सकती है. इसको सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने कुछ कठोर नियम भी बनाए हैं, जिससे वाहन चालक अपनी लेन छोड़कर दूसरे वाहनों की लेन में नहीं चलेंगे.
वाहन चालकों ने की सराहना
इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने वाहन चालकों से बात की, जो गलत लेन में ड्राइविंग कर रहे थे तो ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोककर इस बारे में समझाया और उनके ड्राइविंग करने की लेन के बारे में जानकारी दी. इन वाहन चालकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह एक अच्छी पहल है जिससे वाहन चालक अपनी लेन में ही चलेंगे और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.